डाइनिंग टेबल मैनर्स के बारे में कितना जानते हैं आप
Smriti Kiran
21-09-2023, 16:44 IST
www.herzindagi.com
व्यावहार, बोली के अलावा खाने-पीने का सलीका भी आना चाहिए, जिसे डाइनिंग टेबल मैनर्स या फिर डाइनिंग एटीकेट्स कहते हैं। आइए जानें ग्रूप में खाना खा रहे हैं या फिर बाहर खाने जा रहे हैं, तो क्या-क्या मैनर्स फॉलो करना चाहिए।
बैठने का सलीका जानें
सबके साथ डाइनिंग टेबल पर बैठ रहे हैं, तो उठने-बैठने का तरीका होना चाहिए। कुर्सी को बहुत ज्यादा आवाज करते हुए न सरकाएं और न ही पैरों को हिलाते रहें। नॉर्मल बने रहें।
खाना ऑर्डर करते समय ध्यान रखें
ऑर्डर देने से पहले सबकी मर्जी जरूर पूछें, साथ ही यह ध्यान रखें कि खाना आथे ही तुरंत खाना शुरू न करें। सारी डिशेज आने के बाद ही खाएं।
खाते समय इन बातों का रखें ख्याल
खाना खाते समय मुंह से आवाज न निकालें, साथ ही खाते वक्त खूब बातें न करें और चबा-चबाकर खाना खाएं। इससे पाचन भी ठीक रहता है।
बीच में न उठें
खाना खाने के दौरान बीच में न उठें। अगर उठना जरूरी लग रहा है, तो एक्सक्यूज मी बोलकर उठें।
कांटे व छुरी का इस्तेमाल
अगर आपको रेस्टोरेंट में कांटे व छुरी दिए गए हैं, तो उसका सही तरीके से इस्तेमाल करें, जैसे- दाएं हाथ में छुरी और बाएं हाथ में कांटा होना चाहिए।
चम्मच को लेकर जानें ये बातें
अगर कांटे व छुरी पकड़ने की प्रेक्टिस नहीं है, तो घर पर फैमिली के साथ प्रेक्टिस करें। अगर चम्मच टेबल से नीचे गीर जाए, तो तपाक से नीचे झुककर उसे नहीं उठाना है, बल्कि दूसरा रिक्वेस्ट करें।
उंगलियां न चाटें
रेस्टोरेंट में बैठकर खा रहे हैं, तो हाथों को ज्यादा गंदा करने से बचें और अगर हाथ खाते समय गंदे हो गए हैं, तो उंगलियों को चाटने से बचें। साथ ही वेटर को भैया या सुनो बोलकर संबोधित न करें।
आप भी इन डाइनिंग टेबल मैनर्स को फॉलो करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com