Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी पर क्या करें और क्या न करें? जानें


Megha Jain
27-09-2023, 06:30 IST
www.herzindagi.com

    हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर को समाप्त होगी। इस दिन मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा की जाती है। इस दिन जहां कुछ कामों को करने के लिए कहा जाता है, वहीं कुछ कामों को करने की सख्त मनाही होती है। आइए, उन कामों के बारे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानें -

करें ये काम

    इस दिन अनंत सूत्र बांधने से पहले उसे भगवान विष्णु जी को अर्पित करें। इस दिन रेशम और सूत के धागे के अनंत सूत्र का उपयोग किया जा सकता है।

सूत्र बांधे

    अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत सूत्र बांधने से पहले 14 गांठ जरूर बांध लें और उसके बाद विधि-विधान से पूजा करें।

क्या खाएं

    इस दिन जो लोग व्रत रख रहे हैं, वे केवल मीठे भोजन का ही सेवन कर सकते हैं और एक ही समय भोजन कर सकते हैं।

दें दक्षिणा

    इस दिन अगर आप अनंत सूत्र बांधना चाहते हैं, तो उसे बांधने के बाद एक साल तक बांधे रखें। इसके साथ ही इस दिन ब्राह्मणों को भोजन कराएं और उन्हें दक्षिणा दें।

क्या न करें

    अनंत चतुर्दशी के दिन ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए, जिससे किसी को हानि पहुंचें। इस दिन मांस और मदिरा का सेवन भी न करें और लड़ाई-झगड़े से दूर रहे।

पशु-पक्षियों को न करें परेशान

    अनंत चतुर्दशी के दिन पशु-पक्षियों को परेशान नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन प्याज और लहसुन खाना भी वर्जित माना जाता है।

न बांधे कोई और सूत्र

    अनंत चतुर्दशी के दिन आप रेशम और सूत के धागे के अलावा कोई भी सूत्र बांधने से बचें। ऐसा करने से आपको परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं और मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है।

    आप भी अनंत चतुर्दशी की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में विस्तार से जानें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com