आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ गई है। ऐसे में भारत में भी रोबोट का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस बीच आपके मन में यह सवाल, तो आता ही होगा कि आने वाले समय में रोबोट कैसे नजर आएंगे? अगर हां, तो चलिए जानते हैं AI से कि 50 साल बाद रोबोट कैसे नजर आ सकते हैं।
इंसानी रूप में रोबोट
AI द्वारा दर्शाई गई इस तस्वीर को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले 50 सालों में हमें रोबोट इंसानी रूप में भी नजर आ सकते हैं।
बच्चे से बात करता रोबोट
आने वाले समय में रोबोट इंसानों से बात करते हुए भी नजर आ सकते हैं। AI द्वारा दिखाई गई इस तस्वीर में छोटा सा बच्चा रोबोट से बात करता हुआ नजर आ रहा है।
लैपटॉप दिखाता हुआ रोबोट
आने वाले 50 सालों में रोबोट हमारा काम आसान कर सकते हैं। ये हमारी रोजाना की जिंदगी में भी काम आ सकती हैं। इस तस्वीर में रोबोट लैपटॉप पर वीडियो दिखाता नजर आ रहा है।
रोबोट की अलग दुनिया
AI द्वारा दिखाई गई इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में एक दुनिया रोबोट की भी नजर आ सकती है। यहां इंसानों से बड़े रोबोट नजर आ रहे हैं।
इंसानी जिंदगी जीते रोबोट
इस तस्वीर में तीन रोबोट लैपटॉप पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। आने वाले 50 सालों में ऐसा हो सकता है कि रोबोट भी इंसानों की तरह काम करते नजर आने लगेंगे।
रोबोट बनाती हुई महिला
AI द्वारा दिखाई गई इस तस्वीर में इंसान रोबोट के फंक्शन देखते हुए नजर आ रही है। आने वाले 50 सालों में लोग रोबोट को ठीक करने और बनाने की जॉब में ज्यादा नजर आ सकते हैं।
एलियन की तरह दिखने वाले रोबोट
आने वाले 50 सालों में रोबोट हमें एलियन की तरह भी नजर आ सकते हैं। AI द्वारा दिखाई गई इस तस्वीर में एलियन बहुत अलग नजर आ रहे हैं।
AI द्वारा दिखाई ये तस्वीरें केवल एक अनुमान है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।