गुलाब-मोगरे से भर जाएगा गार्डन, जानें माली का सीक्रेट


Shruti Dixit
30-06-2023, 16:17 IST
www.herzindagi.com

    गार्डन की केयर करने के लिए बहुत सारा पैसा नहीं बल्कि कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाने की जरूरत होगी। अगर आपको कम बजट में अपने गार्डन की रंगत को ही बदलना है तो चलिए आपको कुछ हैक्स के बारे में बताते हैं।

सेल्फ वाटरिंग प्लांट्स

    अगर आप अपने गार्डन में बार-बार पानी डालना भूल जाते हैं तो आप घर पर पड़ी हुई पुरानी बोतलों से सेल्फ वाटरिंग प्लांटर बना सकती हैं। अगर आपके पास कांच की बोतलें जैसे शराब की पुरानी बोतल है तो वो और भी अच्छी साबित होगी।

क्या करें?

  • इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं होगी बस मिट्टी को आप ड्रेनिंग बनाएं।
  • करना ये है कि बोतल में पानी भरकर गमले में या जमीन पर पौधे की जड़ के पास उल्टा गाड़ दें यानी बोतल का मुंह जमीन के अंदर होना चाहिए।
  • ऐसे में जैसे-जैसे पानी सूखेगा बोतल का पानी मिट्टी में एब्जॉर्ब होता जाएगा।
  • ये ऐसे पौधों पर ही करें जिन्हें हमेशा ही नमी की जरूरत है क्योंकि इसके बाद पौधे हमेशा नम रहेंगे।

दालचीनी पाउडर

    जब भी बात छोटे पौधों की होती है तो ये डर होता है कि फंगस के कारण वो खराब तो नहीं हो जाएंगे। ऐसे में दालचीनी पाउडर आपके काम आ सकता है जिसका एक पैकेट 50 रुपये से कम कीमत में आ जाएगा।

पौधों की ग्रोथ के लिए कॉफी के बीज

    कॉफी के बीज आपको आसानी से किसी भी जनरल स्टोर पर मिल जाएंगे और इनकी मदद से आप अपने पौधों को फर्टिलाइज भी कर सकते हैं और चींटियों और कीड़ों को दूर भी कर सकते हैं। इनका इस्तेमाल हमेशा एसिडिक पौधों के लिए करना चाहिए जिन्हें नाइट्रोजन से भरपूर फर्टिलाइजर अच्छा लगता है।

क्या करें?

    कॉफी के बीज अगर आप कॉफी मशीन में डालकर उनकी मदद से कॉफी बनाएंगे तो बचा हुआ कचरा कॉफी ग्राउंड्स कहलाता है। बस इन्हें आपको मिट्टी के साथ मिलाएं। ये फर्टिलाइजर और कीटनाशक दोनों का काम करेगा।

सफेद सिरके से पाएं खरपतवार से छुटकारा

    आप अपने गार्डन में सफेद सिरके की मदद से खरपतवार को हटाने का काम भी कर सकते हैं। दरअसल, ये सफेद सिरका बहुत ही अच्छी तरह से गार्डन के पौधों को साफ कर सकता है। यूजफुल पौधों में इसे ना डालें बल्कि ये तो खरपतवार के लिए है।

    इन हैक्स को आजमाएं और अपने गार्डन को एक नया लुक दें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।