ये 5 राशि के लोग गलती से भी न पहने हीरा, जीवन में आएंगी समस्याएं
Pragati Pandey
25-07-2025, 14:50 IST
www.herzindagi.com
हीरा के आभूषण पहनना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किन 6 राशि के लोगों को हीरा की अंगूठी पहनने से बचना चाहिए।
मेष राशि
अगर आपकी राशि मेष है, तो आप हीरा की अंगूठी पहनने से बच सकते हैं। इसे पहनने से आपके जीवन में समस्याएं आ सकती हैं।
सिंह राशि
अगर आपकी राशि सिंह है, तो आप हीरा की अंगूठी पहनने से बच सकते हैं। हीरा पहनने की वजह से आपकी कुंडली में सूर्य और शुक्र के बीच संबंध बनाने में समस्या हो सकती है।
वृश्चिक राशि
अगर आपकी राशि वृश्चिक है, तो आप हीरा की अंगूठी पहनने से बच सकते हैं। इसे पहनने की वजह से मंगल और शुक्र के बीच शत्रुता होने की संभावना बढ़ सकती है, जिससे आपको समस्या हो सकती है।
धनु राशि
अगर आपकी राशि धनु हो, तो आप हीरा की अंगूठी पहनने से बच सकते हैं। हीरा धारण करने की वजह से आपके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं।
मीन राशि
अगर आपकी राशि मीन है, तो आप हीरा पहनने से बच सकते हैं। हीरा की अंगूठी पहनने से आपके कई सारे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
हीरा से करें परहेज
इन 5 राशियों के लिए हीरा के आभूषण धारण करना शुभ नहीं हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी इन राशियों से संबंधित हैं, तो आप हीरा पहनने से परहेज कर सकते हैं।
ज्योतिष की राय लें
अगर आपको हीरा पहनने की इच्छा हो, तो आप सबसे पहले किसी ज्योतिष की राय लें। उनसे उपाय पूछने के बाद ही हीरा धारण करने के बारे विचार करें।
ये 5 राशि के लोग हीरा पहनने से बच सकते हैं। यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। किसी भी शंका के समाधान के लिए ज्योतिष की राय जरूर लें। herzindagi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।