बुधवार को फिटकरी से करें ये 5 उपाय, धन की नहीं होगी कमी


Nikki Rai
03-07-2024, 05:17 IST
www.herzindagi.com

    वास्तु शास्त्र में फिटकरी को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला माना जाता है। इसके उपाय से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है। इससे कई उपाय किए जा सकते हैं, जो आपके जीवन में आने वाली धन की कमी को दूर कर सकते हैं। आइए जानें बुधवार को फिटकरी के कौन-से उपाय कर सकते हैं।

तिजोरी में रखें

    बुधवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा तिजोरी में लाल कपड़े में बांधकर रखें। इससे घर में आने वाली आर्थिक तंगी दूर हो सकती हैं।

फिटकरी के पानी से नहाएं

    बुधवार के दिन नहाने के पानी में फिटकरी का पाउडर मिलाएं। इस पानी से नहाने से धन का संकट दूर हो सकता है। साथ ही नेगेटिविटी भी दूर रहेगी।

पीपल में दबाएं फिटकरी

    पान के पत्तो पर फिटकरी और सिंदूर लगाएं। पत्ते को धागे से बांध दें। बुधवार की सुबह इसे पीपल के पेड़ की जड़ में दबा दें। इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

मुख्य द्वार पर टांगे

    फिटकरी को काले रंग के कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटका दें। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और घर में वास करेंगी।

फिटकरी जलाएं

    बुधवार की शाम को कपूर के साथ फिटकरी का एक टुकड़ा जला दें। इससे घर में बरकत आएगी और सुख-शांति का भी वास होगा।

घर में रखें फिटकरी

    बुधवार के दिन घर के किसी भी हिस्से में फिटकरी का एक टुकड़ा रख दें। इससे घर में किसी भी तरह की नकारात्मकता नहीं आएगी।

बरकत आती है

    बुधवार को फिटकरी से ये उपाय करने से घर में बरकत आती है और धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं।

    बुधवार को फिटकरी से ये उपाय करके आप मालामाल हो सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com