कैटरीना कैफ के इन 4 हमशक्ल को देख रह जाएंगे हैरान


Gargi Dwivedi
28-07-2025, 11:00 IST
www.herzindagi.com

    कहते हैं कि दुनिया में एक ही शक्ल के सात लोग होते हैं। ऐसा आपने भी सुना ही होगा है ना ? इस कड़ी में हम उसी बारे में बात करेंगे। जी हां आज हम आपको कैटरीना कैफ की चार हमशक्ल दिखाएंगे, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

कैटरीना कैफ हमशक्ल

    कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती के लाखों-करोंड़ों चाहने वाले हैं। आज हम आपको कैटरीना की चार हमशक्लों से रूबरू करवाएंगे। चलिए देखते हैं।

अलीना रॉय

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अलीना राय का है। अलीना एक मॉडल और अभिनेत्री भी हैं। उन्हें देखकर एक बार आप भी कंन्फ्यूज हो सकते हैं कि ये कैट हैं या अलीना।

जरीन खान

    बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का नाम भी इस लिस्ट में है। एक्ट्रेस को कैटरीना कैफ की हमशक्ल शुरू से ही कहा जाता है। उनकी डेब्यू फिल्म से ही लोग उन्हें कैटरीन की जूड़वा बहन तक कहने लगे थे।

शहनाज गिल

    शहनाज गिल को भी कैटरीना की हमशकल कहा जाता है। लोग उन्हें पंजाब की कैटरीना के नाम से जानते हैं। शहनाज कैटरीना की कार्बन कॉपी लगती हैं।

सहर अफजल

    पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस सहर अफजल को फैंस कैटरीना कैफ की हमशक्ल कहते हैं। हालांकि एक इंटरव्यू में सहर ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि वो कैटरीना जैसी दिखाई देती हैं।

    कैटरीना कैफ के इन 4 हमशक्ल को देख रह जाएंगे हैरान।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।