साड़ी पर लगे पीरियड्स के दाग हटाने के 4 आसान Hacks
Lakshita Negi
10-01-2025, 10:30 IST
www.herzindagi.com
पीरियड्स एक नेचुरल प्रोसेस है, जो एक उम्र के बाद हर महिला को होते हैं। पीरियड्स के दौरान कपड़े या साड़ी पर दाग लगना आम बात है। लेकिन इन स्टेंस को आप आसानी से और कुछ घरेलू नुस्खों से साफ कर सकते हैं। हमारे इस लेख में हम आपको पीरियड स्टेन हटाने के 4 आसान हैक्स बताएंगे।
पीरियड स्टेन के लिए ठंडा पानी
अगर साड़ी पर पीरियड का दाग लग जाए तो, सबसे पहले इसे ठंडे पानी से धोएं। गर्म पानी के इस्तेमाल से दाग और गहरा हो सकता है। ठंडा पानी तुरंत दाग को कम करने में मदद करता है और कपड़ों की क्वालिटी भी सही रहती है।
बेकिंग सोडा और पानी
बेकिंग सोडा दाग हटाने के लिए काफी असरदार होता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर इसे दाग पर लगाएं। इसे हल्के हाथों से रगड़े। 10 मिनट के बाद ठंडे पानी से कपड़े को धो लें, इस नुस्खे से पुराने दाग भी कम हो जाएंगे।
सिरका और पानी
सिरका एक नेचुरल क्लीनर है, जो दाग को तेजी से हटाता है। आधा कप पानी लें और इसमें एक बड़ा चम्मच सिरका मिलाएं। इस मिक्सचर को दाग वाली जगह पर स्प्रे करें और 10 मिनट तक छोड़ दें। सिरके के इस्तेमाल से कपड़े की चमक भी बनी रहती है।
नींबू और नमक
नींबू का रस और नमक का मिक्सचर दाग कम करने के लिए एक बेहतरीन तरीका है। कपड़ों पर लगे दाग पर नींबू का रस और थोड़ा सा नमक लगाएं। इसे करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें और एक ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। यह एक आसान तरीका है कपड़ो से दाग हटाने के लिए।
कपड़े धोने का डिटर्जेंट
कपड़ों के डिटर्जेंट का सही तरीके से इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी है। कपड़ों पर लगे दाग वाली जगह पर डिटर्जेंट लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से वॉश कर लें। अगर दाग ज्यादा डार्क हो तो इसे दो बार करें।
साड़ी सुखाने का तरीका
साड़ी को धोने के बाद सीधी धूप में न रखें, इससे दाग और ज्यादा डार्क हो सकता है। सोड़ी को छांव वाली जगह पर सुखाएं ताकि कपड़ों का कलर सही रहे। धूप में सुखाना जरूरी हो तो दाग वाली जगह को किसी कपड़े से कवर करें।
साड़ी की देखभाल
दाग हटाने के बाद साड़ी की सही देखभाल करें। इसे किसी हल्के डिटर्जेंट से वॉश करें, ज्यादा हार्ड डिटर्जेंट से साड़ी की क्वालिटी खराब हो सकती है। जरूरत हो तो कपड़ों का कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इससे साड़ी की चमक और क्वालिटी अच्छी रहती है।
पीरियड्स के दाग हटाने के इन आसान हैक्स को आप भी ट्राई करें और अपनी साड़ी को दाग मुक्त और सुंदर बनाएं रखें। अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए herzindgi.com पर क्लिक करें।