शाम के नाश्ते में 5 मिनट में बनाएं टेस्टी पीनट मैगी
Gargi Dwivedi
16-06-2025, 22:25 IST
www.herzindagi.com
मैगी तो ज्यादातर लोगों को पसंद आती है। लेकिन आज हम आपको वही पुरानी स्टाइल नहीं, बल्कि नए स्टाइल में, केवल 5 मिनट में बनने वाली पीनट मैगी की रेसिपी बताएंगे। इसे आप शाम के नाश्ते या हल्के खाने के रूप में ट्राई कर सकती हैं।
सामग्री
प्याज-1
लहसुन-5-6 कली
पीनटर बटर-2 चम्मच
मैकी- 1 पैकेट
चिली फ्लेक्स-आधा चम्मच
हरी मिर्च-स्वादानुसार
सोया सॉस-2 चम्मच
हरी प्याज-आधा कप
पीसी चीनी-1 चम्मच
स्टेप-1
पीनट मैगी बनाने के लिए सबसे पहले एक प्लेट लीजिए। अब उसमें पीनट बटर और सोया सॉस को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
स्टेप-2
दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करन के बाद लहसुन और प्याज छीलकर काट लीजिए। इसके बाद उसे भी पीनट बटर में डाल दीजिए।
स्टेप-3
प्याज लहसुन डालने के बाद उसी में मैगी मसाला को भी डाल दें। इसके बाद शुगर भी मिक्स करें। फिर ऊपर से थोड़ा सा गरम पानी डालें और अच्छे से मिलाकर रखें।
स्टेप-4
सभी चीजों को मिक्स करने के बाद मैगी को गरम पानी में उबाल लीजिए। इसके बाद इसे छाल लीजिए। फिर मैगी को पीनटर बटर वाले मसाले में डाल दीजिए।
स्टेप-5
अब इसे अच्छे से मिक्स कर लीजिए। इसके बाद उपर से हरी प्याज काटकर गार्निश करें। अब मजे से खाएं पीनट मैगी।
शाम के नाश्ते में 5 मिनट में बनाएं टेस्टी पीनट मैगी।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।