बिना काटे पपीते की मिठास का चलेगा पता, अपनाएं ये देसी टिप्स


Pragati Pandey
04-04-2025, 18:00 IST
www.herzindagi.com

    फल खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। कई सारे लोगों को पपीता खाना काफी पसंद होता है। ऐसे में आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बिना काटे पपीते की मिठास का पता कैसे चलेगा।

रंग से करें पता

    अगर आपको बिना काटे पपीते की मिठास का पता लगाना है, तो आप इसके रंग से पता लगा सकते हैं। पीपता रंग गहरा पीला होगा, तो वह पका होगा।

सुगंध बताएगा पपीते की मिठास

    अगर आपको बिना काटे पपीते की मिठास का पता लगाना है, तो आप इसके सुगंध से भी पता कर सकते हैं। दरअसल, पके हुए पपीते की सुगंध तेज और खुशबूदार होती है।

पपीते को दबाकर देखें

    अगर आपको बिना काटे पपीते की मिठास का पता लगाना है, तो आप इसको दबाकर देख सकते हैं। पपीता उठाने पर अगर दब रहा है, तो आपका पपीता पका हुआ है।

डंठल की सुगंध से करें पता

    अगर आपको बिना काटे पपीते की मिठास का पता लगाना है, तो आप इसके डंठल से पता कर सकते हैं। डंठल से हल्की मीठी महक आएगी, तो पपीता में मिठास हो सकती है।

दाग-धब्बे वाले पपीते को लेने से बचें

    अगर आपको बिना काटे पपीते की मिठास का पता लगाना है, तो आप इसके लिए पपीता लेते समय ध्यान दें कि आपके पपीते में दाग या धब्बे ना हो। दाग-धब्बे वाले पपीते कच्चे और खराब हो सकते हैं।

आकार से करें पता

    अगर आपको बिना काटे पपीते की मिठास का पता लगाना है, तो आप इसके आकार से पहचान सकते हैं। दरअसल, अच्छा और पका पपीता हमेंशा अंडाकार होता है।

    बिना काटे पपीते की मिठास का पता लगाने के लिए आप इन देसी टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।

Image Credit : freepik, meta ai