भारत की ये 9 प्रसिद्ध रीजनल साड़ियां आप भी करें ट्राई
Megha Jain
01-03-2024, 12:00 IST
www.herzindagi.com
भारत में साड़ियों का ट्रेंड बहुत पुराना है। भारत के विभिन्न क्षेत्र में अलग-अलग तरह की साड़ियां वहां की संस्कृति का परिचय देती हैं। ऐसे में आज हम आपको भारत के 7 क्षेत्रों की सबसे प्रसिद्ध साड़ियां दिखाने जा रहे हैं -
कांजीवरम साड़ी
कांजीवरम साड़ी एक सिल्क साड़ी है, जिसे साउथ इंडिया के तमिलनाडू क्षेत्र में बहुत पहना जाता है। इस साड़ी को बनाने में हाई क्वालिटी के सिल्क का इस्तेमाल होता है।
पौठनी साड़ी
पैठनी साड़ी भी सिल्क साड़ी ही होती है। इसे महारष्ट्र के पैठण शहर में बनाया जाता है। इस साडी़ को बनाने में कंट्रास्ट कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है।
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ियों को विशेष तौर पर वाराणसी शहर में बनाया जाता है। इसे बनाने में सिल्क और ब्रोकेड के फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है।
बांधनी साड़ी
इस तरह की साड़ी को गुजरात और राजस्थान में बनाया जाता है। इसे बनाने में पहले फैब्रिक की तैयारी की जाती है जो कॉटन और सिल्क से बनता है।
चंदेरी साड़ी
चंदेरी साड़ियों को मध्य प्रदेश के चंदेरी शहर में बनाया जाता है। इस साड़ी को बनाने में शीयर टेक्सचर, सटल डिजाइन और इंट्रिकेट बुनाई पैटर्न का इस्तेमाल होता है।
मुगा सिल्क साड़ी
इस तरह की साड़ी को असम में बनाया जाता है। ये साड़ियां अपने शाइनिंग टेक्सचर और कलर्स के लिए जानी जाती हैं।
बोमकाई साड़ी
इस तरह की साड़ियों को सोनपुरी साड़ी के नाम से भी जाना जाता है। यह ओडिशा की प्रसिद्ध साड़ी है, जिसे बोमकाई गांव में बनाया जाता है।
आप भी भारत के अलग-अलग क्षेत्रों की प्रसिद्ध साड़ियों के बारे में जानें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com