अक्सर महिलाएं साड़ी के कलर व डिजाइन्स को देखकर साड़ियां खरीद लेती है, लेकिन अगर बॉडी टाइप के अनुसार साड़ी खरीदी जाए तो यह खूब फबता है।
मार्केट में अलग-अलग फैब्रिक की साड़ियां होती हैं, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की कौन से फैब्रिक की साड़ी किस बॉडी टाइप के लिए बेस्ट हो सकती है-
एप्पल बॉडी शेप
इस बॉडी टाइप की महिलाओं का बर्स्ट और स्टमक एरिया, हिप एरिया से ज्यादा भारी होता है। ऐसे में आपको टमी फैट को छिपाने के लिए फैब्रिक चुनना होगा।
सिल्क साड़ी पहनें
एप्पल बॉडी शेप पर सिल्क की साड़ियां काफी अच्छी लगेंगी। साथ ही जॉर्जेट और शिफॉन की साड़ियों भी काफी अच्छी लग सकती हैं।
नेट साड़ी न पहनें
इस शेप वाली महिलाओं को नेट की साड़ियां नहीं पहननी चाहिए क्योंकि इससे टमी फैट और भी ज्यादा हाइलाइट होती है। इसलिए इसे अवॉइड करें।
पियर बॉडी शेप-
पियर शेप बॉडी में लोअर पार्ट हैवी और अपर पार्ट पतला होता है। इसके साथ ही कमर कर्वी होती है। इसलिए इसमें अपर पोर्शन को हाईलाइट करना चाहिए।
बोल्ड कलर साड़ी
इस बॉडी शेप वाली महिलाओं को शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पहननी चाहिए। साथ ही बोल्ड कलर और बॉडर वाली साड़ियों को चुनना चाहिए।
स्पेशल टिप्स
आजकल पेस्टल कलर की साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो ब्राइट कलर की पेस्टल साड़ी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी पियर बॉडी शेप पर खूब अच्छी लगेंगी।
ऑवरग्लास बॉडी शेप
यह बॉडी शेप सबसे परफेक्ट और अट्रैक्टिव होते हैं। इस बॉडी शेप पर नेट फैब्रिक की साड़ियां काफी खूबसूरत लगती हैं। साथ ही क्रेप फैब्रिक साड़ियां भी अच्छी लगेंगी।
स्पेशल टिप्स
इस बॉडी टाइप की महिलाओं पर बड़े बॉर्डर की साड़ियां काफी स्टाइलिश लगती हैं। साथ ही प्रिंट वाली साड़ियां भी खूब जंचती हैं।
स्किनी बॉडी टाइप
इस बॉडी टाइप में साड़ियों का स्टाइल करना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में कॉटन, सिल्क और ऑर्गेंजा साड़ियां सही रहेंगी, जो को फुलर फिगर देंगी। साथ ही हैवी बॉर्डर वाली साड़ियां भी अच्छी लगेंगी।
प्लस साइज बॉडी
अगर आपकी बॉडी टाइप प्लस साइज है तो आपको शिफॉन, सैटन और लिनन फैब्रिक की साड़ी चुननी चाहिए। इन फैब्रिक की साड़ियां आपकी बॉडी को बैलेंस लुक देंगी।
स्पेशल टिप्स
प्लस साइज बॉडी की महिलाओं को फुल स्लीव्स के ब्लाउज पहनना चाहिए। साथ ही डार्क कलर की साड़ी, इस टाइप के बॉडी को बैलेंस लुक देती है।
बॉडी टाइप्स को ध्यान में रखते हुए परफेक्ट साड़ी का चुनाव आप भी करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com