गर्मियों के लिए सामंथा के 7 लेटेस्ट फैंसी आउटफिट्स


Gargi Dwivedi
17-06-2025, 11:00 IST
www.herzindagi.com

    सामंथा रुथ प्रभु एक्टिंग के अलावां अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। उनका स्टाइल स्टेटमेंट काफी अच्छा है। इस कड़ी में हम आपको एक्ट्रेस के सात बेस्ट समर लुक्स दिखाएंगे, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।

प्रिंटेट कॉटन सूट

    प्रिंटेट कॉटन सूट सामंथा पर काफी प्यारा लग रहा है। गर्मियों में उनके जैसा सूट आप भी कैरी कर सकती हैं। यह पहनने में आरामदय और देखने में खूबसूरत लगते हैं।

फ्लोरल साड़ी

    फ्लोरल साड़ी गर्मियों के लिए बेस्ट होती हैं। ऐसी साड़ियां गर्मी में के मौसम में प्यारा लुक देती हैं। आप भी इसे किसी भी ओकेजन में ट्राई कर सकती हैं।

कॉटन प्लाजो कुर्ता

    कॉटन प्लाजो कुर्ता यंग लड़कियों पर काफी एस्थेटिक लुक देते हैं। इस गर्मी आप भी सामंथा की तरह ब्लैक कॉटन प्लाजो कुर्ता सूट सेट आप भी कैरी कर सकती हैं।

ट्रांसपेरेंट साड़ी

    ट्रांसपेरेंट साड़ी का आजकल काफी ट्रेंड चल रहा है। ऐसी साड़ियां गर्मियों के लिए बेस्ट होती हैं। आप भी यूनिक दिखने के लिए गर्मी के मौसम में कैरी कर सकती हैं।

डीप नेक शिफॉन ड्रेस

    डीप नेक शिफॉन ड्रेस गर्मियों की पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप भी किसी पार्टी या खास ओकेजन में सामंथा जैसी ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

फ्रॉक ड्रेस

    फ्रॉक ड्रेस का आजकल काफी ट्रेंड चल रहा है। इस तरह के आउटफिट्स गर्मियों में पहनने में कंफर्टेबल रहते हैं। आप भी क्लासी दिखने के लिए ऐसे आउटफिट्स ट्राई कर सकती हैं।

कॉटन टॉप और जीन्स

    कॉटन टॉप और जीन्स सामंथा पर काफी ज्यादा स्टाइलिश दिख रहा है। गर्मी के मौसम में कूल दिखन के लिए आप भी एक्ट्रेस का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

    गर्मियों के लिए सामंथा के 7 लेटेस्ट फैंसी आउटफिट्स। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।