साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि हर तरह के आउटफिट में कमाल दिखती हैं, लेकिन एथनिक में वो लाजवाब लगती हैं। आइए आज एक्ट्रेस के कुछ सूट स्टाइल देखते हैं, जिनसे आप भी रक्षाबंधन के लिए फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ब्लू सूट लुक
प्रियामणि यहां ब्लू कलर अनारकली सूट के साथ नेट दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं। गले में नेकलेस इस लुक को पूरा कर रहा है। रक्षाबंधन पर ऐसा लुक आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसे सूट के साथ बालों में गजरा भी लगा सकती हैं।
रेड सूट लुक
रेड कलर थ्रेड वर्क सूट व चूड़ीदार पजामा के साथ प्रियामणि ने हैवी वर्क दुपट्टा कैरी किया है। इस तरह के हैवी वर्क सूट व दुपट्टा फेस्टिवल व फंक्शन के लिए परफेक्ट होते हैं। रक्षाबंधन पर आप भी ऐसा सूट स्टाइल कर सकती हैं।
सिल्क सूट लुक
फिरोजी कलर सिल्क फैब्रिक लॉन्ग लेंथ अनारकली सूट में प्रियामणि का लुक बेहद सादगी भरा लग रहा है। रक्षाबंधन के लिए ऐसा लुक आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ में चांदबालियां कैरी करें, ज्यादा अट्रैक्टिव लगेंगी।
व्हाइट सूट लुक
व्हाइट कलर मिरर थ्रेड वर्क सूट के साथ प्रियामणि ने हैवी चांदबालियां पहना है, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। सादगी में तड़का लगाना हो, तो ऐसा लुक ट्राई कर सकती हैं।
पिंक सूट लुक
प्रियामणि यहां पिंक कलर स्लीवलेस अनारकली सूट में कमाल लग रही हैं। रक्षाबंधन पर ऐसे सूट के साथ गले में स्टोन वर्क पेंडेंट और कानों में बालियां पहनकर लुक को पूरा करें।
चूड़ीदार सूट लुक
टील ब्लू कलर चूड़ीदार सूट में प्रियामणि का लुक बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। रक्षाबंधन के दिन ऐसा सूट आप भी स्टाइल कर सकती हैं। हाथों में मैचिंग कलर की चूड़ियां पहनकर लुक पूरा करें।
आप भी प्रियामणि के इन सूट लुक्स से फैशन टिप्स ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com