शादी के फंक्शन पर हर कोई सुंदर और अलग दिखना चाहता है। अगर आप भी इसे लेकर कन्फयूजन में हैं तो आइए देखें पाकिस्तानी सूट के कुछ बेहतरीन स्टाइल, जो इस मौके पर परफेक्ट लुक देंगे-
ऑरेंज सूट विद ग्रीन दुपट्टा
ऑरेंज सूट व प्लाजो के साथ ग्रीन जैकेट और ग्रीन दुपट्टा स्टाइल बेहद खूब लग रहे हैं। साथ ही बालों में पोनी, बड़े इयररिंग्स और छोटा नथ इस लुक की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे हैं।
पिंक सूट स्टाइल
पिंक हैवी वर्क सूट के साथ लाइट पिंक दुपट्टा और ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लग रहा है। आप भी शादी के फंक्शन पर इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
पर्पल सूट स्टाइल
पर्पल वेलवेट हैवी वर्क सूट के साथ साथ प्लाजो और क्रीम कलर दुपट्टा बेहद खूब लग रहे हैं। सात में पोटली बैग स्टाइल इस लुक को और अट्रैक्टिव बनाते नजर आ रहे हैं।
क्रीम कलर सूट स्टाइल
क्रीम कलर सूट पर सिल्वर एमब्रॉडरी और सिगरेट पैंट्स व दुपट्टा स्टाइल वेडिंग फंक्शन पर पहनकर आप भी सबसे अलग और एलिगेंट लगेंगी। साथ में सिंपल ज्वेलरी लुक इस लुक पर फब रहे हैं।
येलो सूट स्टाइल
येलो वेलवेट सूट के साथ गोल्डन पर्ल मिक्स इयररिंग्स और नथ बहुत अच्छे लग रहे हैं। इस स्टाइल को आप भी शादी के फंक्शन पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
ब्लैक सूट स्टाइल
ब्लैक हैवी एमब्रॉयडरी सूट के साथ पर्ल गोल्डन नेकलेस, इयररिंग्स और मांगटीका स्टाइल खूब जंच रहे हैं। यह स्टाइल आप भी रिक्रिएट करके सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकते हैं।
मेहंदी कलर सूट स्टाइल
मेहंदी कलर लॉन्ग सूट के साथ सिगरेट पैंट्स और दुपट्टा शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट है। साथ में मैचिंग पोटली बैग व हल्के ज्वेलरी इस लुक को और खास बनाते नजर आ रहे हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से रिलेटेड ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com