बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत व स्टाइलिश हैं। आइए आज देखते हैं इनके कातिलाना ब्लैक लुक्स
सूट लुक
ब्लैक फ्लावर प्रिंट सूट के साथ नेट दुपट्टा और गले में चोकर पहनी कृति खरबंदा बेहद सुंदर लग रही हैं।
गाउन लुक
ब्लैक-ब्लू मिक्स शिमर बॉडी आइकन ड्रेस में कृति बेहद हॉट लग रही हैं। पार्टी व इवेंट के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है।
साड़ी लुक
चौड़े बॉर्डर की ब्लैक साड़ी में कृति खरबंदा बेहद सुंदर लग रही हैं। ट्रेडिशनल फंक्शन पर ऐसी साड़ी अच्छी लगती है।
शिफॉन साड़ी लुक
ब्लैक शिफॉन साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज में कृति बेहद सिंपल और अट्रैक्टिव लग रही हैं।
फ्रिल साड़ी लुक
ब्लैक फ्रिल साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनी कृति शानदार लग रही हैं। मेकअप और स्टोन ज्वेलरी इस लुक को कम्प्लीट करते नजर आ रहे हैं।
ब्लैक गोल्डन मिक्स आउटफिट
ब्लैक-गोल्डन मिक्स आउटफिट में कृति का अंदाज बेहद किलर नजर आ रहा है। न्यूड मेकअफ के साथ गोल्डन इयर स्टड्स जंच रहे हैं।
ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस
ब्लैक प्रिटेंड शॉर्ट ड्रेस में कृति खरबंदा का अंदाज बेहद किलर लग रहा है। दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए ऐसा स्टाइल आप भी ट्राई कर सकते हैं।
आप भी कृति खरबंदा के इन ब्लैक लुक्स से फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com