एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। फैशन के मामले में भी उनका कोई तोड़ नहीं है। उनके ब्लाउज डिजाइन्स पर आप भी दिल हार बैठेंगे। आइए देखें उनके लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स-
फुल स्लीव ब्लाउज
लंहगे के साथ मलाइका का ये फुल स्लीव डिजाइनर ब्लाउज काफी कमाल का लग रहा है। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं।
स्लीवलेस स्टोन ब्लाउज
इस ब्लाउज में काफी हैवी स्टोनवर्क हो रखा है। इसे मलाइका ने साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरती के साथ पेयर किया है। इसे आपको भी जरूर ट्राई करना चाहिए।
स्लीवलेस ग्रीन ब्लाउज
इस पिंक साड़ी के साथ मलाइका ने कॉन्ट्रास ग्रीन ब्लाउज कैरी किया है, जो बहुत ही कूल लग रहा है।
ब्राइडल ब्लाउज
इस तरह के ब्राइडल ब्लाउज काफी खूबसूरत लगते हैं। अगर आप भी एक होने वाली दुल्हन हैं, तो आप भी मलाइका की तरह स्वीटडीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
मोनोटोल ब्लाउज
इस शिमरी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसूरत मोनोटोल ब्लाउज कैरी किया है। स्टाइल आजकल लंहगा और साड़ी दोनों के साथ ट्रेंड में है।
शिमरी ब्लाउज
इस शिमरी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग शिमरी ब्लाउज कैरी किया है। उनका ये ब्लाउज बहुत ही वर्सटाइल है। इसे आप लंहगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
ब्रालेट ब्लाउज
इस ब्रालेट ब्लाउज को पहनकर एक्ट्रेस हॉटनेस का जलवा बिखेर रही हैं। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।
आप भी मलाइका के इन ब्लाउज डिजाइन्स से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com