Keyhole Neck के ये ब्लाउज डिजाइन्स साड़ी में फूंक देंगे जान
Jyoti Shah
28-08-2024, 14:00 IST
www.herzindagi.com
छोटे फंक्शन से लेकर घर की शादी तक, हर जगह महिलाएं स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना पसंद करती हैं। इसके लिए वह हमेशा यूनिक कपड़े ढूंढती रहती हैं। इसी बीच अगर आप साड़ी के साथ पेयर करने के लिए की-होल नेक डिजाइन वाले ब्लाउज देख रही हैं, तो इन शानदार डिजाइन्स से आइडियाज ले सकती हैं।
चोकर डिजाइन की-होल नेक
अगर आप अपनी साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पेयर करना चाहती हैं, तो ऐसा शिमरी चोकर वर्क वाली की-होल नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
स्क्वायर की-होल नेक ब्लाउज
साड़ी के साथ की-होल नेक ब्लाउज पेयर करना बेस्ट साबित हो सकता है। ऐसे में आप की-होल का ऐसा स्क्वायर डिजाइन अपने लिए देख सकती हैं।
डबल की-होल नेक ब्लाउज
अगर ब्लाउज का कोई यूनिक डिजाइन देख रही हैं, तो ऐसा डबल की-होल नेक ट्राई कर सकती है। यह किसी भी साड़ी के साथ बहुत जचेगा।
की-होल हॉल्टर नेक ब्लाउज
अपनी सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश बनाने के लिए आप ऐसा की-होल हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यह आपको बहुत अट्रैक्टिव लुक देगा।
वॉटर ड्रॉप की-होल नेक ब्लाउज
साड़ी के साथ पेयर करने के लिए ब्लाउज का बैक नेक डिजाइन देख रही हैं, तो वॉटर ड्रॉप की-होल नेक बनवा सकती हैं। इससे आपकी साड़ी और ज्यादा खूबसूरत लगेगी।
स्लीवलेस की-होल नेक ब्लाउज
सिंपल और अट्रैक्टिव ब्लाउज नेक का डिजाइन देख रही हैं, तो ऐसा स्लीवलेस की-होन नेक ब्लाउज अपने लिए बनवा सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देगा।
बैक की-होल नेक ब्लाउज
आप अपने ब्लाउज के बैक पर ऐसा डबल लेयर की होल नेक बनवा सकती हैं। यह ब्लाउज डिजाइन सिंपल सी साड़ी में भी जान फूंक देगा।
ब्लाउज के ये डिजाइन्स एक बार जरूर ट्राई करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।