Hina के न्यू लुक्स से लें इंस्पिरेशन, दिखेंगी सबसे अलग


Gargi Dwivedi
07-04-2025, 16:31 IST
www.herzindagi.com

    हिना खान एक्टिंग के साथ ही अपने फैशन के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट काफी यूनिक है। वेस्टर्न हो या एथनिक वे हर लुक में ही बेहद स्टाइलिश लगती हैं। आज हम आपको हिना के न्यू लुक्स दिखाएंगे जिससे आप भी आइडिया ले सकती हैं।

इंडो वेस्टर्न कफ्तान सूट

    इंडो वेस्टर्न कफ्तान सूट में हिना बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने इस आउटफिट के साथ ओपेन हेयरस्टाइल बनाई है। आप भी इस तरह के आउटफिट कैरी कर सकती हैं। यह लंबी लड़कियों पर खूब जचता है।

शॉर्ट शिफॉन ड्रेस

    शॉर्ट शिफॉन ड्रेस में हिना किसी डॉल से कम प्यारी नहीं लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस गर्मियों के लिए बेस्ट होती हैं। इसे पार्टी या डेट पर जाने के लिए कैरी कर सकती हैं।

स्ट्रेट लाइन पैटर्न ड्रेस

    स्ट्रेट लाइन पैटर्न ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसी ड्रेस ऑफिस के लिए भी बेस्ट होती हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

टिशू साड़ी

    टिशू साड़ी में हिना बला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ मीडियम स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। एक्ट्रेस जैसा लुक आप भी किसी पार्टी या वेडिंग फंक्शन में रीक्रिएट कर सकती हैं।

ऑर्गेंजा सूट

    ऑर्गेंजा सूट में हिना बेहद प्यारी लग रही हैं। इस तरह के सूट पूजा या वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट पर गोल्डन झुमका आपके लुक को और भी निखारेगा।

साटन को-ऑर्ड सेट

    साटन को-ऑर्ड सेट कुर्ता प्लाजो हिना पर काफी स्टनिंग लग रहा है। ऐसे आउटफिट ऑफिस हो या पूजा हर मौके के लिए बेस्ट होते हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

    Hina के न्यू लुक्स से लें इंस्पिरेशन, दिखेंगी सबसे अलग।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।