एथनिक में महारानी दिखना है, तो जेनेलिया के स्टाइल से लें इंस्पिरेशन


Smriti Kiran
24-06-2025, 13:25 IST
www.herzindagi.com

    फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा अपनी क्यूटनेस और लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। उनके स्टाइलिश लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

लहंगा व सूट के लिए टिप्स

    लहंगा या अनारकली सूट के साथ आप भी जेनेलिया की तरह पर्ल-स्टोन मिक्स चोकर और झुमके कैरी कर सकती हैं। दुपट्टा को एक साइड से कंधे पर रखते हुए एक साइड हाथों पर रखकर अपने ब्लाउज लुक और कंगन को दिखा सकती हैं। दुपट्टे का ऐसा स्टाइल आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा।

एलिगेंट साड़ी लुक टिप्स

    अगर आप हैवी थ्रेड वर्क साड़ी पहन रही हैं और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो जेनेलिया के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। बालों में स्लीक लो पोनी करें और न्यूड मेकअप के साथ लाइटवेट ज्वेलरी पहनें या फिर सिर्फ गले में हार या चोकर कैरी करें।

सूट विद ज्वेलरी टिप्स

    अनारकली सूट में स्टनिंग दिखने के लिए ज्वेलरी पर ध्यान देना जरूरी है। जेनेलिया ने डार्क नेवी ब्लू कलर के अनारकली के साथ हैवी इयररिंग्स कैरी किया है और हाथों में कंगन पहना है। ऐसा लुक आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

रॉयल साड़ी लुक टिप्स

    साड़ी में महारानी लुक चाहती हैं, तो सिल्क साड़ी पहने और उसके साथ हैवी गोल्डन नेकलेस, कंगन और कानों में जेनेलिया की तरह बड़े टॉप्स कैरी करें और बालों में स्लीक बन बनाकर गजरा लगाएं। माथे पर बड़ी बिंदी लगाकर लुक को दमदार बनाएं।

दुपट्टा स्टाइलिंग टिप्स

    लहंगा व अनारकली सूट के साथ आप जेनेलिया की तरह फ्रंट में वी नेक बनाते हुए दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। लुक को पूरा करने के लिए फिर हाथों में खूब सारे कंगन, गले में हार और कानों में इयररिंग्स पहनें। लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बड़ी बिंदी लगाएं।

साड़ी में रॉयल लुक

    साड़ी में रॉयल लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस जेनेलिया की तरह कंगन और झुमके कैरी करें। कंगन के ऐसे डिजाइन्स काफी अच्छा लुक देते हैं। आप फुल नेक ब्लाउज के साथ गले में नेकलेस कैरी करके लुक को एन्हांस कर सकते हैं।

टिशू सिल्क साड़ी लुक

    टिशू सिल्क साड़ी का काफी चलन है। अगर आप भी ऐसी साड़ी में रॉयल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो जेनेलिया के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। साड़ी के साथ पर्ल वर्क ऐसे ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं और बालों में बन बनाकर गजरा लगा सकती हैं।

    आप भी जेनेलिया के इन लुक्स व स्टाइल से फैशन टिप्स ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com