छोटी गर्दन वाली महिलाएं ऐसे करें ब्लाउज स्टाइल, दिखेंगी कमाल


Smriti Kiran
01-05-2025, 09:32 IST
www.herzindagi.com

    बस्ट और गर्दन को देखते हुए सही ब्लाउज स्टाइल करने से आपका पूरा साड़ी व लहंगा लुक बदल सकता है। आइए आज कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स के बारे में जानते हैं, जो छोटी गर्दन की महिलाओं पर अच्छे लगेंगे-

डीप यू नेक

    अगर आपकी गर्दन छोटी है, तो आप डीप यू नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इससे गर्दन लंबी नजर आएगी। इस तरह के ब्लाउज आप साड़ी व लहंगा, दोनों पर ट्राई कर सकती हैं।

वी नेक ब्लाउज

    छोटी गर्दन को लंबी दिखाने के लिए ब्लाउज को डीप वी नेक बनवा सकती हैं। डीप वी नेक छोटी गर्दन पर इल्यूजन पैदा करता है, जिससे गर्दन लंबी और अट्रैक्टिव दिखती है।

स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज

    छोटी गर्दन वाली महिलाओं को स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज पहनना चाहिए। इससे गर्दन अट्रैक्टिव और लंबी नजर आती है।

डीप गले का ब्लाउज

    अगर आपकी गर्दन छोटी है, तो आप डीप गले का ब्लाउज बनवाएं। इससे गले की लंबाई छोटी नहीं लगती है।

स्क्वायर नेक ब्लाउज

    गर्दन को लंबी दिखाने के लिए आप स्क्वायर नेक का ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपके फ्रंट नेक को लंबा व आकर्षक दिखाते हैं।

फुल नेक ब्लाउज न पहनें

    अगर आपकी गर्दन छोटी है, तो फुल नेक के ब्लाउज या सूट न पहनें। इससे आपकी गर्दन और छोटी लगेगी।

वर्टिकल डिजाइन के कपड़े पहनें

    गर्दन को लंबी दिखाने के साथ-साथ हाईट भी लंबी दिखानी है, तो साड़ी व लहंगा के वर्टिकल डिजाइन वाले फैब्रिक का चुनाव करें। इससे आपका लुक और खूबसूरत लगेगा।

    छोटी गर्दन के लिए आप भी ऐसे बनवाएं ब्लाउज। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com