अगर आपका शरीर हैवी है और आप साड़ी में अपने लुक को स्लिम और अट्रैक्टिव दिखाना चाहती हैं, तो कुछ स्टाइलिंग टिप्स फॉलो करना जरूरी है। उन टिप्स की मदद से आपकी कमर भी पतली और सुंदर नजर आएगी।
लाइटवेट साड़ी का चुनाव
अगर आपको साड़ी में स्लिम दिखना है, तो लाइटवेट साड़ी का चुनाव करें। उसके लिए शिफॉन, जॉर्जेट, ऑर्गेंजा फैब्रिक सिलेक्ट करें। हल्की साड़ियों में हैवी बॉडी भी स्लीम नजर आती है।
रंगों का ख्याल
कपड़े के रंग भी शरीर को हैवी और लाइट दिखाने में मदद करते हैं, इसलिए साड़ी खरीदते समय रंगों का ख्याल रखना जरूरी है। स्लिम लुक के लिए डार्क कलर की साड़ी खरीदें, जैसे- ब्लैक, नेवी ब्लू, मरून, पर्पल आदि।
सही शेपवियर पहनें
साड़ी में फिटिंग और स्लिम लुक के लिए सही शेपवियर पहनना जरूरी है। इससे साड़ी का लुक अच्छा आता है। आजकल स्ट्रेचेबल शेप वियर आने लगे हैं। स्ट्रेचेबल शेपवियर पहनने से फिगर शानदार दिखेगा।
पैटर्न या डिजाइन पर रखें ध्यान
साड़ी में स्लिम लुक के लिए उसके पैटर्न पर भी ध्यान देना जरूरी है। वर्टिकल पैटर्न की साड़ियां स्लिम लुक देती है और हॉरिजॉन्टल पैटर्न की साड़ियां बल्की लुक देती है। बहुत ज्यादा हैवी डिजाइन वाली साड़ियों में भी बल्की लुक आता है, इसलिए स्लीम लुक के लिए लाइटवेट और हल्की डिजाइन की साड़ियां ट्राई करें।
साड़ी की प्लीट्स कैसे बनाएं?
साड़ी में स्लिम लुक चाहिए, तो उसके प्लीट्स पर भी जरूर ध्यान दें। प्लीट्स को डीप कर सकती हैं। इससे वो सही से नजर आएंगे। आप साइड प्लीट्स भी ट्राई कर सकते हैं। पल्लू लंबा रखें, इससे लुक अट्रैक्टिव नजर आता है।
ब्लाउज कैसे पहने?
साड़ी में फिट व स्मार्ट दिखने के लिए ब्लाउज का खास ख्याल रखना जरूरी है। फिटिंग के ब्लाउज पहने और साड़ी को प्रॉपर ड्रेप करें।
जरूरी सलाह
इन सब के अलावा साड़ी के साथ बहुत ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनने से बचें। साथ ही कॉन्फिडेंस रखें। किसी भी प्रकार के आउटफिट्स तब अच्छे लगते हैं, जब पहनने वाला इंसान आत्मविश्वास से भरा हुआ हो।
आप भी साड़ी में स्लिम लुक के लिए इन स्टाइलिंग टिप्स की मदद ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com