माता सती के 9 शक्तिपीठ, जहां नवरात्रि में लगती है भक्तों की भीड़
Smriti Kiran
23-03-2023, 10:53 IST
www.herzindagi.com
चैत्र नवरात्रि चल रही है, ऐसे में हर कोई माता के विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं और दर्शन करने मंदिर जाते हैं। इसी सिलसिले में आइए जानें माता सती के 9 प्रमुख शक्तिपीठों के बारे में, जिनका दर्शन करना शुभ माना जाता है।
ज्वाला मंदिर
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित यह मंदिर माता के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक है। यहां माता सती की जीभ गिरी थी, जो शक्तिपीठ बनीं।
कामख्या मंदिर
असम के गुवाहाटी में स्थित माता का कामख्या मंदिर बेहद प्रसिद्ध है। मान्यता के अनुसार यहां माता का योगी कटकर गिरा था, इसलिए यहां इसी की पूजा होती है।
कालीघाट मंदिर
कोलकाता में स्थित यह मंदिर माता के विभिन्न शक्तिपीठों में से एक है। मान्यता के अनुसार यहां माता सती के पांव की चार ऊंगलियां गिरी थी।
अंबाजी मंदिर
गुजरात और राजस्थान की सीमा के पास बनासकांठा जिले में स्थित यह मंदिर माता के शक्तिपीठों में से एक है। मान्यता है कि यहां मां का हृदय गिरा था।
हर सिद्धि माता मंदिर
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित हर सिद्धि माता मंदिर मां के विभिन्न शक्तिपीठों में से एक है। मां सती का बांया हाथ यहां गिरा था। नवरात्रि में यहां भक्तों की खूब भीड़ होती है।
महालक्ष्मी मंदिर
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित महालक्ष्मी मंदिर में माता सती के त्रिनेत्र गिरे थे, जो शक्तिपीठ बनीं। इस मंदिर के चारों दिशाओं में प्रवेश के मार्ग बने हुए हैं।
विशालाक्षी मंदिर
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मणिकर्णिक घाट पर स्थित विशालाक्षी मंदिर माता का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां माता सती के कान के मणिजड़ित कुंडल गिरे थे, जो शक्तिपीठ बना।
आप भी इस नवरात्रि माता के इन शक्तिपीठों का दर्शन जरूर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com