केरल में मौजूद वायनाड है बेहद सुंदर, आप भी जाएं घूमने


Smriti Kiran
03-07-2024, 12:21 IST
www.herzindagi.com

    वायनाड केरल राज्य में मौजूद एक खूबसूरत जगह है। शहर की भागदौड़ से भरी जिंदगी से राहत पाने व सुकून के पल बिताने के लिए इस जगह का प्लान कर सकते हैं। कपल के लिए भी यह जगह बेहद शानदार है। आइए जानें वायनाड में घूमने के लिए क्या-क्या है-

बाणासुर बांध

    बाणासुर बांध भारत का सबसे बड़ा बांध है और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। वहां आप स्पीड बोटिंग, ट्रैकिंग, कैंपिंग आदि का मजा ले सकते हैं।

एडक्कल गुफाएं

    वायनाड में मौजूद एडक्कल गुफाए अपनी बेहतरीन नक्काशी के लिए जाता जाता है। अगर एतिहासिक स्थल देखने में रुचि है, तो ये गुफाएं देखने जरूर जाएं।

सोचीपारा फॉल्स

    सोचीपारा फॉल्स बेहद खूबसूरत फॉल्स है। यह 200 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। इस जगह से आप पश्चिमी घााट की घाटियों को निहार सकते हैं। ट्रैकिंग व रॉक क्लाइम्बिंग का मजा भी ले सकते हैं।

ट्री हाउस

    अगर आपको रोमांटिक ट्रिप एंजॉय करना है, तो वायनाड में स्थित ट्री हाउस जरूर जाएं। पेड़ों के ऊपर लकड़ी से बने घर देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं। यहां आप बॉनफायर, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, नेचर वॉक आदि एक्टिविटीज भी एंजॉय कर सकते हैं।

चेम्बरा पीक

    चेम्बरा पीक, वायनाड हिल रेंज की सबसे ऊंची चोटी है। इस चोटी से आफ वायनाड के मनोरम दृश्य को देख सकते हैं। आसपास की हरियाली आपका मन मोह लेगी।

वन्यजीव

    अभ्यारण्य वायनाड वन्यजीव अभयारण्य केरल में मौजूद दूसरा सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य है। शानदार मौसम व हरियाली के साथ यहां आप कई तरह के दुर्लभ जानवरों को देख सकते हैं।

सुल्थान बाथैरी

    सुल्थान बाथैरी, वायनाड में मौजूद एक खूबसूरत जगह है, जहां की खूबसूरती देख पर्यटक आकर्षित होते हैं। व्यावसायिक दृष्टि से यह जगह बेहद महत्वपूर्ण भी है।

    अगर आप भी वायनाड घूमने जा रहे हैं, तो बताई गई इन जगहों का मजा भी जरूर लें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com