तेलंगाना में घूमने के लिए बेहतरीन हैं ये 6 जगहें


Preeti Sharma
18-03-2024, 13:30 IST
www.herzindagi.com

    भारत का हर राज्य और शहर अपनी खूबसूरती की वजह से जाना जाता है। कुछ जगह यहां ऐसी भी हैं जो किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती हैं। तेलंगाना राज्य को आंध्र प्रदेश से तोड़कर बनाया गया था। यह अपनी संस्कृति की वजह से जाना जाता है। अगर आप तेलंगाना घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो वहां की कुछ बेहतरीन जगहों की सैर की जा सकता है। आइए, जानते हैं-

तेलंगाना की खूबसूरती

    दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में हैदराबाद सहित जगह घूमने के लिए मौजूद हैं। यह जगह अपनी खूबसूरती और इतिहास की वजह से फेमस है।

सिकंदराबाद

    सिकंदराबाद को हैदराबाद का जुड़वा शहर भी कहा जाता है। आजादी के पहले के समय की इमारत आपको यहां देखने को मिल जाएंगी।  

कुन्तला वॉटर फॉल

    तेलंगाना का सबसे सुंदर और बड़ा झील कुन्तला वॉटर फॉल को ही माना जाता है। पर्यटकों की यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है। फैमिली के साथ आप यहां आ सकते हैं।

वेमुलावाड़ा मंदिर

    दक्षिणी राज्यों में कई ऐतिहासिक मंदिर हैं। वहां का वेमुलावाड़ा मंदिर भी पर्यटकों की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण और लोकप्रिय है। यहां पर एक बार जरूर आएं।

बोगाथा फॉल्स

    तेलंगाना की बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन में बोगाथा फॉल्स भी शामिल है। प्राकृतिक जगहों के शौकीन लोगों के लिए यह जगह बहुत ही बेहतरीन रहेगी।

भोंगिर फोर्ट

    यह किला हैदराबाद और वारंगल के बीच में मौजूद है। 12वीं शताब्दी में इस किले को पश्चिमी चालुक्य शासक द्वारा बनवाया गया था। यह पहाड़ी पर स्थित है।

हजार स्तंभ मंदिर

    तेलंगाना के हनामाकोंडा शहर में हजार स्तंभ मंदिर मौजूद है। इसे रुद्रेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ जा सकते हैं।

    तेलंगाना की इन खूबसूरत जगहों को आप भी एक्सप्लोर करें। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।