बालों को स्वस्थ व मजबूत बनाएंगे ये फूल, ऐसे करें इस्तेमाल


Smriti Kiran
13-05-2024, 14:49 IST
www.herzindagi.com

    वैसे तो फूलों का इस्तेमाल त्वचा के लिए आपने भी किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कई फूल बालों के लिए भी बेहद लाभकारी होते हैं। आइए आज इस लेख में जानें बालों को स्वस्थ व मजबूत बनाने वाले कुछ फूलों के बारे में-

गुलाब के फूल

    गुलाब के फूल न केवल त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं बल्कि बालों के लिए भी गुलाब के फूल बेद लाभकारी हैं। इसके पानी से आप हेयर टोनर बना सकते हैं और इसके तेल से बालों पर मसाज करते हैं।

गुड़हल के फूल

    बालों के लिए गुड़हल के फूल बेहद लाभदायक होते हैं। इसके तेल व हेयर मास्क से बाल काले व घने होते हैं।

रोजमेरी के फूल

    रोजमेरी के फूल बालों के लिए बेहद लाभदायक हैं। इससे बने तेल का मसाज करने से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है और स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छे से हो पाता है।

सदाबहार के फूल

    सदाबहार के फूलों का पेस्ट बनाकर आप हेयर मास्क की तरह बालों पर लगा सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक है।

लैवेंडर के फूल

    लैवेंडर के फूल भालों के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं। इनमें मौजूद गुण स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाते हैं। लैवेडर के तेल से बालों पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बाल मजबूत भी बनते हैं।

कैमेलिया के फूल

    कैमेलिया के फूल बालों के लिए टॉनिक की तरह काम करते हैं। इसे सूखाकर हेयर मास्क बना सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीबेक्टीरियल गुण बालों को डैंड्रफ से बचाता है।

जैस्मिन के फूल

    जैस्मिन के फूलों की खूशबू जगजाहिर है। इसके उपयोग से बालों में फंगल व जू की समस्या नहीं होती है। इस फूल से बने तेल में एंटीमाइक्रोबियल गुण होत जो है, जो स्कैल्प इंफेक्शन से बचाने में मददगार है।

    आप भी इन फूलो के इस्तेमाल से बालों की समस्याओं का इलाज का कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com