फिटकरी का प्रयोग किसी वरदान से कम नहीं है। फिटकरी एंटीबायोटिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ ही एंटी-ट्राइकोमोनस, एस्ट्रिंजेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। वहीं गुलाब जल में भी कूलिंग एजेंट, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जिससे यह त्वचा की जलन को शांत करने और त्वचा को ठंडक पहुंचाने में बहुत लाभकारी है। इन दोनों को रात में सोते हुए चेहरे पर लगाने से कई तरह के फायदे मिलते हैं। आइए जानें रात को फिटकरी और गुलाब जल लगाने से क्या होता है?
अनचाहे बाल होंगे साफ
शरीर में हार्मोनल असंतुलन के कारण चेहरे के अलग-अलग हिस्सों में बाल उगने लगते हैं। ऐसे में फिटकरी और गुलाब जल जल का मिश्रण अनचाहे बाल हटाने में बहुत मददगार साबित हो सकता है।
स्किन टाइट होती है
रात को फिटकरी और गुलाब जल लगाने से त्वचा में कसाव आता है। इसे लगाने से फाइन लाइंस और झुर्रियों को भी कम करने में मदद मिलती है।
डेड स्किन हटाए
फिटकरी और गुलाब जल के मिश्रण से चेहरे की मसाज करने से स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स साफ होते हैं। यह स्किन पोर्स की गंदगी को भी बाहर निकालता है और त्वचा की गहराई से सफाई करता है।
मुंहासे कम करे
कील-मुंहासे की समस्या को दूर करने के लिए भी यह मिश्रण बहुत कारगर है। यह त्वचा पर जमा अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ करता है।
निखार आता है
रात को फिटकरी और गुलाब जल लगाने से त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे कम होते हैं। इससे चेहरे का खोया हुआ निखार भी वापिस लौट सकता है।
पिगमेंटेशन कम करे
यदि आपके चेहरे पर झाइयां हैं, तो आपको सोने से पहले गुलाब जल और फिटकरी मिलाकर लगानी चाहिए। इससे झाइयों को दाग कम होते हैं।
फिटकरी और गुलाब कैसे लगाएं?
आधा चम्मच फिटकरी पाउडर लेना है और उसमें गुलाब मिलाना है। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट स्क्रब की तरह सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें। उसके बाद इसे कम से कम 20-25 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ लें।
रात को फिटकरी और गुलाब जल लगाने से आपको भी ये लाभ मिल सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com