एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर लगाने से क्या होता है?


Nikki Rai
24-07-2024, 12:07 IST
www.herzindagi.com

    एलोवेरा जेल में विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। वहीं, एलोवेरा और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए एक रामबाण उपाय के रूप में काम करता है। एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर लगाने से कई अद्भुत फायदे मिलते हैं। आइए जानें एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर लगाने से क्या होता है?

पिंपल्स से निजात

    एलोवेरा जेल और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन त्वचा पर मौजूद मुंहासों से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल्स और उनकी सूजन को दूर करते हैं।

झाइयां होंगी कम

    यह कॉम्बिनेशन त्वचा के डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को साफ करने में काफी फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा जेल और गुलाब जल का फेस पैक लगाने से त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है और चेहरे की चमक बढ़ती है।

डार्क सर्कल होंगे कम

    डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना रात को सोते समय एलोवेरा जेल और गुलाब जल का फेस पैक लगाने से आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या दूर होती है।

ड्राईनेस होगी दूर

    एलोवेरा और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन की ड्राइनेस दूर होती है। एलोवेरा और गुलाब जल, दोनों में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। यह त्वचा की नमी को लॉक करने में मदद करते हैं।

ग्लो आता है

    एलोवेरा और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन स्किन की डीप क्लीनिंग करता है। यह डेड स्किन सेल्स को साफ करने में मदद करता है। एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाकर लगाने से त्वचा का कालापन दूर होता है।

स्किन में कसाव लाए

    एलोवेरा जेल और गुलाबजल मिलाकर लगाने से स्किन में कसाव आता है। इससे फाइन लाइंस और झुर्रियों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

एलोवेरा और गुलाब जल कैसे लगाएं?

    1 चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में इसे सादे पानी से धो लें।

    एलोवेरा जेल और गुलाबजल मिलाकर लगाने से आपको भी ये फायदे मिल सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com