नीम का पानी अपने प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-फंगल गुणों के लिए जाना जाता है।अगर आप नीम के पत्तों को नहाने के पानी में डालकर इस्तेमाल करती हैं, तो फंगल इन्फेक्शन खत्म हो जाएगा।
सामग्री
नीम के पत्ते - 10- 20
सादा पानी - 1 बड़ा बाउल
विधि
नीम के पत्तों को पानी में डालकर 15 से 20 मिनट पका लें।
ठंडा होने पर नहाने के पानी में मिक्स कर दें।
फिर इस पानी से एक हफ्ते तक नहाएं।
नहाने के फायदे
नीम का पानी पिंपल्स, रेशैज और अनेक प्रकार के स्किन प्रॉब्लम को भी ठीक करने में मदद करता है। नहाने से बॉडी से आने वाली अनेक प्रकार की दुर्गंध भी कम हो जाती हैं।
गुलाब जल को पानी में करें मिक्स
गुलाब जल से नहाने का पानी सुगंधित हो जाता जिससे आपको मानसिक शांति मिलती है। गुलाब जल से नहाने पर शरीर की बदबू भी दूर होती है और मसल्स रिलैक्स होते हैं।
सामग्री
गुलाब जल- 4 से 5 टेबल स्पून
पानी - 1 बाल्टी
विधि
एक बाल्टी पानी में चार से पांच टेबल स्पून गुलाब जल मिलाएं।
फिर इस पानी से नियमित रूप से नहाएं।
यकीन मानिए आपको बहुत फायदा होगा।
नहाने के फायदे
गुलाब जल का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा न सिर्फ हाइड्रेट रहती है बल्कि यह चेहरे के निखार को भी बढ़ाता है। यह स्किन को कूल करता है और झुर्रियों को दूर रखने में भी मदद करता है।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com