इस 1 फूल के इस्तेमाल से बाल बनेंगे चमकदार, जानें कैसे?
Smriti Kiran
21-05-2024, 09:28 IST
www.herzindagi.com
गुड़हल का फूल सेहत ही नहीं बालों के लिए भी बेहद लाभकारी है। कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, विटामिन-सी आदि से भरपूर ये फूल बालों को जड़ से मजबूत बनाने में सहायक हैं। आइए आज जानें इस फूल को बालों में कैसे लगाएं-
गुड़हल के फूल का तेल
बालों के लिए गुड़हल के फूल बेहद लाभकारी माने जाते हैं। इन फूलों से आप तेल बनाकर बालों में मसाज कर सकते हैं।
गुड़हल के फूलों को सूखाएं
तेल बनाने के लिए सबसे पहले एक मुट्ठी गुड़हल के फूलों को पानी से धोकर धूप में सूखा लें। फिर 1 कप शुद्ध नारियल तेल एक बाउल में निकालें और लो फ्लेम पर गर्म करें।
ऐसे बनाएं तेल
जब तेल गर्म हो जाए, तो उसमें गुड़हल के सूखे हुए फूलों को डालकर उसे पूरी तरह पकने दें। फूल जब पूरी तरह पक जाए, तो तेल को ठंडा होने होने दें और फिर छलनी की मदद से उसे छानकर किसी बोतल में स्टोर कर लें।
फायदे
इस तेल से बालों में रेगुलर मसाज करने से बाल काले व घने होते हैं। दरअसल, इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों को नेचुरल पोषण देते हैं।
बनाएं हेयर मास्क
गुड़हल की पत्तियां समेत फूल भी बराबर मात्रा में लें और दोनों को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इश पेस्ट को पूरे स्कैल्प व बालों पर लगाएं। इससे बाल सॉफ्ट व शाइनी बनेंगे।
अन्य हेयर मास्क
आप गुड़हल की पत्तियों व फूलों के पेस्ट में शहद मिलाकर बी बालों में हेयर मास्क की तरह लगा सकते हैं। इससे बाल मजबूत बनेंगे।
बनाएं टोनर
बाल रूखे व बेजान हो गए है, तो गुड़हल के फूल व पत्तियों को पानी में उबालकर बालों में टोनर की तरह लगाएं। इससे भी बाल अच्छे होंगे।
आप भी गुड़हल के फूलों का ऐसे करें इस्तेमाल। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com