घर पर बनाएं डैंड्रफ के लिए हेयर मास्क


Hema Pant
07-03-2023, 18:44 IST
www.herzindagi.com

    डैंड्रफ की समस्या से निपटने के लिए आपने कई एंटी डैंड्रफ शैंपू का भी इस्तेमाल किया होगा, लेकिन आपको कुछ खास फायदा नहीं हुआ होगा? ऐसे में समय आ गया है कि आपको घरेलू उपायों का सहारा लेना पड़ेगा। आपने गुड़हल के फूल के बारे में सुना होगा? इस फूल का इस्तेमाल बाल और त्वचा दोनों पर किया जाता है। गुड़हल के फूल के उपयोग से रूसी भी कम हो सकती है। क्या आप जानना चाहती हैं कैसे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

डैंड्रफ का कारण

    यीस्ट इंफेक्शन भी डैंड्रफ का एक बड़ा कारण है। अगर आपके बालों में हमेशा रूसी रहती है तो इसका मतलब है कि आपके शरीर के किसी हिस्से में यीस्ट ज्यादा बढ़ रहा है।

क्या करें?

  • सबसे पहले गुड़हल के फूल और पत्तियों को पानी में धो लें।
  • अब इसे मिक्सी में अच्छे से पीस लें।
  • अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच दही डालें।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं।
  • लीजिए तैयार है आपका डैंड्रफ के लिए हेयर मास्क।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस मास्क को स्कैल्प और बालों की जड़ों में अच्छे से लगा लें।
  • 20 मिनट तक मास्क को बालों में लगा रहने दें।
  • अब माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें।
  • इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या कम होने लगेगी।

बाल हो जाएंगे लंबे

    अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल लंबे हो तो आपको गुड़हल के फूल से बने तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

सफेद बालों की समस्या होगी कम

    मेलानिन हमारे बालों को रंग देता है और इसकी कमी के कारण बाल सफेद होने लगते हैं। अगर आपके बाल सफेद हैं तो आप इस फूल का उपयोग कर इस परेशानी को कम कर सकती हैं।

बालों को करें कंडीशन

    गुड़हल के दानों में अमीनो एसिड पाया जाता है, जो बालों को कंडीशन करता है।

बाल हो जाएंगे हेल्दी

    हेल्दी बालों के लिए भी आप गुड़हल के फूल का उपयोग कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से बाल अच्छे हो जाते हैं।

    आप भी यह हेयर मास्क आजमा सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर और कमेंट करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से।