स्कैल्प साफ रखने के घरेलू नुस्खे
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
सर्दियों में अक्सर स्कैल्प में गन्दगी के कारण खुलजी की समस्या होने लगती हैं।
जानें स्कैल्प को साफ रखने के कुछ घरेलू और बेहद आसान नुस्खे जो आपके लिए फायदेमंद रहेंगे।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा से स्कैल्प को स्क्रब करें। इससे खोपड़ी की गहरी सफाई हो जाएगी।
बेकिंग सोडा करें यूज स्टेप 1
2 छोटे चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे स्कैल्प पर अप्लाई कर स्क्रब करें।2 छोटे चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे स्कैल्प पर अप्लाई कर स्क्रब करें।
स्टेप 2
5 मिनट तक स्कैल्प को स्क्रब करने के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
मौरिंगा ऑयल
मौरिंगा ऑयल और नारियल तेल मिक्स करस्कैल्प की मसाज करें। फिर बालों को शैंपू से धो लें।
नीम का हेयर पैक
स्कैल्प की सफाई के लिए नीम का हेयर पैक लगाएं। इससे बैक्टीरिया नाशक गुण सिर की स्किन के लिए फायदेमंद है।
होममेड स्कैल्प क्लींजर
स्कैल्प में रूसी की समस्या है तो होममेड स्कैल्प क्लींजर का इस्तेमाल करें।
नीम का तेल
अगर आपका स्कैल्प काफी रूखा है तो नीम के तेल से मसाज करें।
काली मिर्च का पानी
काली मिर्च के पानी से स्कैल्प की सफाई करें। इसके एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की गहरी सफाई करते हैं।
एप्पल साइडर विनेगर
स्कैल्प के pH बैलेंस और गहरी सफाई के लिए सेब का सिरका भी काफी अच्छा विकल्प है।
शैंपू में मिलाकर लगाएं
सेब का सिरका हमेशा शैंपू में मिलाकर ही स्कैल्प पर लगाएं नहीं तो दिक्कत आ सकती है।
पैच टेस्ट करें
स्कैल्प की स्किन सेंसेटिव है तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। आप एक्सपर्ट की राय भी ले सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com