बालों में मेथी और कलौंजी लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे


Preeti Sharma
13-09-2024, 19:00 IST
www.herzindagi.com

    बालों के झड़ने की समस्या आजकल काफी आम हो गई है। ऐसे में उनकी देखभाल करना बहुत ही जरूरी होता है। इसके लिए आप बालों में मेथी के दाने और कलौंजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों को लाभ मिलता है। आइए, जानते हैं इसे बालों में लगाने के फायदे और तरीके के बारे में-

लंबे और घने बाल

    मेथी और कलौंजी को बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। इसे लगाने से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है और घने होते हैं।

झड़ना कम करे

    झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं, तो मेथी और कलौंजी को लगाना फायदेमंद हो सकता है। इससे बालों का झड़ना कम किया जा सकता है।

स्कैल्प को मॉइश्चराइज रखे

    मेथी और कलौंजी को बालों में लगाने से स्कैल्प को पर्याप्त पोषण मिलता है। इससे ड्राई बालों की समस्या भी दूर हो सकती है।

बालों को मजबूत करे

    मेथी और कलौंजी बालों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इससे बालों का टेक्सचर भी बेहतर होता है। साथ ही, बाल भी कम टूटते हैं।

बालों को पोषण मिले

    बालों पर मेथी और कलौंजी लगाने से बालों को पोषण मिलता है। जिससे बालों जल्दी बढ़ते हैं और काले होते हैं।

कैसे लगाएं मेथी और कलौंजी

    बालों में मेथी और कलौंजी लगाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल को गर्म करें। इसमें मेथी के दाने और कलौंजी को डालकर उबालें।

इस तरह करें इस्तेमाल

    जब तेल का रंग बदल जाए तो इसे ठंडा करने के लिए रख दें। अब इसे बालों में अच्छे से लगाकर मालिश करें। इससे बालों की समस्याएं कम हो सकती हैं।

    मेथी और कलौंजी को बालों में लगाना फायदेमंद माना जाता है। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।