फिटकरी टोनर से पिंपल्स होंगे कम


Lakshita Negi
19-04-2025, 12:00 IST
www.herzindagi.com

    फिटकरी एक ऐसा पारंपरिक घरेलू उपाय है, जिसे हमारी दादी-नानी भी स्किन हेल्दी रखने के लिए इस्तेमाल करती थीं। स्किन को हेल्दी रखने के लिए महंगे टोनर का इस्तेमाल नहीं, बल्कि फिटकरी का टोनर बहुत फायदेमंद और सस्ता उपाय है। आइए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रिंकी कपूर जी से इसके फायदे जानें।

फिटकरी टोनर बनाने की सामग्री

    फिटकरी का टोनर बनाने के लिए एक छोटा टुकड़ा फिटकरी, एक कप पानी और कुछ बूंदे रोज वाटर की ले लें। यह सामग्री हर घर में आसानी से मिल जाती है।

फिटकरी टोनर बनाने की विधि

    एक कटोरी में पानी लेकर इसमें थोड़ा सा फिटकरी पाउडर घोल लें। ठंडा होने के बाद इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस पानी में थोड़ा सा रोज वाटर मिला सकते हैं।

स्किन टोन ईवन करता है

    फिटकरी के टोनर का रोजाना इस्तेमाल करने से स्किन टोन ईवन होती है। इसके इस्तेमाल से स्किन टैन कम होता है और स्किन नेचुरली ग्लोइंग बनती है।

पोर्स टाइटनिंग

    फिटकरी के इस टोनर से स्किन के ओपन पोर्ट टाइट होते हैं, जिससे स्किन स्मूद दिखती है और पोर्स में डर्ट नहीं जमा होती है। 

पिंपल्स और एक्ने कम करे

    फिटकरी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज से चेहरे के कीटाणुओं को खत्म करने में मदद मिलती है, जिससे दाग-धब्बे और पिंपल्स से राहत मिलती है।

ऑयली स्किन के लिए फिटकरी

    जिनकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है, उनके लिए फिटकरी का टोनर बहुत फायदेमंद होता है। यह एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है और फेस को फ्रेश रखता है।

दाग-धब्बों के लिए टोनर

    फिटकरी टोनर से चेहरे के दाग-धब्बे भी कम करने में मदद मिलती है। इससे स्किन के कट्स और खरोंच भी ठीक हो सकते हैं और स्किन जल्दी हील होती है।

    सुंदर और साफ चेहरे के लिए आप भी महंगे केमिकल्स के बजाए इस फिटकरी टोनर का इस्तेमाल करें। अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए herzindgi.com पर क्लिक करें।

Image Credit : canva