कॉकटेल नाइट के लिए स्लिट कट ड्रेस के ये डिजाइंस देखें
Samridhi Breja
06-01-2023, 15:45 IST
www.herzindagi.com
कॉकटेल नाइट के लिए खासकर बोल्ड लुक कैरी किए जाते हैं और इसके लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये स्टनिंग लुक्स को ट्राई कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद आकर्षक। तो आइये देखते हैं इनके ये ग्लैमरस लुक्स।
हंसिका मोटवानी
इस तरह का मैटेलिक कलर आजकल काफी चलन में हैं। बता दें कि ऐसा लुक तरह का यूनीक लुक आप कॉकटेल पार्टी के लिए भी ट्राई कर सकती हैं।
अनन्या पांडे
आजकल कलर ब्लॉकिंग कांसेप्ट को काफी सराहा जा रहा है। इस तरह का लुक आप कॉकटेल नाइट के अलावा किसी डे फंक्शन के लिए भी चुन सकती हैं।
जाह्नवी कपूर
इस तरह के क्लासी लुक के साथ आप पर्ल डिजाइन वाली ज्व्लेरी को कैरी कर सकती हैं। देखने में ऐसा लुक बेहद लाजवाब नजर आएगा।
कियारा आडवाणी
अगर आप बोल्ड और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस तरह का लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। साथ ही आई मेकअप के लिए आप स्मोकी लुक को चुनें।
नोरा फतेही
बता दें कि नोरा फतेही अक्सर कट आउट ड्रेस के बोल्ड अवतार सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
संजना संघी
स्वीटहार्ट ऑफ शोल्डर नेकलाइन आजकल चलन में हैं। इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
सारा अली खान
अगर आप स्टाइलिश और बोल्ड लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो सारा का यह हॉट लुक आप खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
तारा सुतारिया
अगर आप फैंसी ड्रेस पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह का गोल्डन कलर गाउन चुन सकती हैं और इसे स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।