सुष्मिता सेन जो कभी bollywood के male dominated system के आगे झुकीं नहीं।
Updated:- 2017-12-16, 14:58 IST
साल 1994 मे सुष्मिता सेन को जीवन मे पहला मुकाम तब हासिल हुआ जब उन्हे विश्व सुंदरी के ताज से नवाजा गया। फिर क्या था सुष्मिता सेन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। Bollywood मे सुष्मिता ने पहली सफलता फिल्म सिर्फ तुम से हांसिल की। भारतीय सिनेमा मे उन्हे बड़ी सफलता तब मिली जब उनकी फिल्म बीवी न.1 ने पर्दे पर धूम मचा दी।
Image Courtesy: pinterest.com
सुष्मिता ने पर्दे पर कई अलग-अलग किरदारों मे नजर आ चुकीं हैं। फिल्म फिलहाल मे सुष्मिता ने सिया सेठ का किरदार निभाया था। उसके बाद वो समय फिल्म मे एसीपी मालविका के ruff & tuff किरदार मे नजर आयीं थीं। भारतीय सिनेमा मे सुष्मिता कभी sterio type image मे बंधकर नहीं रहीं हैं। पूरे बॉलीवुड ने सुष्मिता की acting का लोहा माना है।
Read more:Sushmita Sen के इंस्टा की ये फोटो और वीडियो खोलती हैं उनसे जुड़े कई राज
Image Courtesy: pinterest.com
फैशन के मामल मे सुष्मिता शुरु से ही फैशन queen रहीं हैं। उन्होने indian models को अनेकों फैशन फंडे दिये हैं। सुष्मिता का फैशन style शुरुवात से ही जरा हटके रहा है। Sexy gowns से लेकर साड़ियों मे सुष्मिता एकदम perfect हैं। बॉलीवुड की दूसरी celebs फैशन के मामले मे उनका मुकाबला तक नहीं कर सकतीं। सुष्मिता को बंगाली beauty queen के नाम से भी पुकारा जाता है।
हाल ही मे सुष्मिता ने instagram पर अपने abs की फोटो डालीं थीं जिन्हे देखकर bollywood मे खलबली मच गई थी। वहीं बाकी celebs यही सोच रहीं थीं कि सुष्मिता अभी तक इतनी fit कैसे हैं। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी trend भी रही। उनकी फैशन queen की छवि लोगों के दिलों मे अभी तक बरकरार है।
Image Courtesy: pinterest.com
सुष्मिता ने Bollywood के male dominated system के आगे कभी हार नहीं मानी। वो हमेशा से ही समाज और बॉलीवुड के आगे चट्टान की तरह अकेलीं खड़ीं रहीं हैं।Single mother होने के बावजूद वो कभी किसी के आगे झुकीं नहीं। बिजनेस से लेकर निजी जिंदगी मे सुष्मिता दूसरीं महिलाओं के लिए एक inspiration हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।