वर्कआउट के लिए किस तरह की स्पोर्ट ब्रा रहेगी सही? समझिए विकल्पों के साथ

अपने लिए है सही स्पोर्ट्स ब्रा की है तलाश, तो हम कर सकते हैं मदद। जानिए किस तरह की स्पोर्ट्स ब्रा आपके लिए होगी सही साथ ही कुछ विकल्पों पर भी डालिए एक नजर।

वर्काउट के लिए कौन-सी स्पोर्ट्स ब्रा सही होगी?

एक आरामदायक और सही सपोर्ट वाली स्पोर्ट्स ब्रा व्यायाम करते समय बड़ा अंतर ला सकती है, और अपने लिए सही स्पोर्ट्स ब्रा का चयन करना आना आपकी एक्सरसाइज के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। मार्केट में वैसे तो हमें तरह-तरह की स्पोर्ट्स ब्रा मिल जाती है लेकिन अगर आप ये सोच रही हैं कि आपके लिए किस तरह का विकल्प सही होगा, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम आपको आज अलग-अलग तरह की स्पोर्ट्स ब्रा के साथ ये बताएंगे कि आपके लिए कौन-सी सही हो सकती है। इसी के साथ यहां आपको अपने लिए सही स्पोर्ट्स ब्रा चुनने के लिए कुछ सुझावों के बारे में भी बताएंगे, जो आपकी मदद कर सकते हैं। यहां आपको कुछ अच्छी क्वालिटी की स्पोर्ट्स ब्रा के विकल्प देखने को मिलेंगे जो आपके लिए सही पसंद साबित हो सकते हैं। इन्हें आप रोजाना व्यायाम करने के दौरान पहन सकती है, जो काफी आरामदायक रहेंगी। अगर आपको फैशन से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारी चाहिए, तो आप स्टाइल स्ट्रीट पर क्लिक कर सकती हैं। 

आपके लिए कौन सी स्पोर्ट्स ब्रा होगी सही?

एक्सरसाइज के दौरान आराम, सहारा और ब्रेस्ट टिशू डैमेज को रोकने के लिए सही स्पोर्ट्स ब्रा चुनना काफी जरूरी होता है। स्पोर्ट्स ब्रा को आमतौर पर उस प्रभाव के स्तर के आधार पर बांटा जाता है जिसके लिए उन्हें डिज़ाइन किया गया है: कम, मध्यम और उच्च।

  • लो इंपैक्ट वर्काउट- योगा करने, सैर पर जाने, स्ट्रेचिंग करने या पिलाटेस के दौराम कम सपोर्ट वाली स्पोर्ट्स ब्रा की आवश्यक्ता पड़ती है। ये आपकी ब्रेस्ट को हल्का सहारा देंगी और बंधा हुआ महसूस नहीं कराएंगी। इन्हें ज्यादतर कॉटन जैसे आरामदायक कपड़े से बनाया जाता है और इनमें पतली स्ट्रैप दी जाती है। इस तरह की स्पोर्ट्स ब्रा आपको लचीलापन और प्राकृतिक आकार देंगी। 
  • मीडियम इंपैक्ट वर्काउट- साइकल चलाने, ट्रेकिंग करने, डांस करते समय या जिम में व्यायाम करते समय आपको मध्यम सपोर्ट वाली स्पोर्ट्स ब्रा की जरूरत होगी। ये ब्रेस्ट मूवमेंट को रोकते हुए उन्हें अच्छा सपोर्ट देती है। वजन को सही तरह से बाटने के लिए इनमें आपको चौड़े स्ट्रैप्स मिल जाएंगे। इस तरह की स्पोर्ट्स ब्रा ज्यादातर पॉलिस्टर या नायलॉन जैसे कपड़े से बनी होती हैं जो आसानी से नमी को सोख लेते हैं। ये ब्रा मध्यम गतिविधियों के दौरान आपको सही संतुलन देंगी।
  • हाई-इम्पैक्ट वर्काउट- दौड़ते समय, कूदते समय, जिम में भारी वज़न उठाते समय या कार्डियो जैसी एक्सरसाइज के दौरान आपको हाई सपोर्ट वाली स्पोर्ट्स ब्रा की आवश्यक्ता होगी। ये ब्रेस्ट में उछाल को काफी हद तक कम करती हैं। एनकैप्सुलेशन (व्यक्तिगत कप) को पसंद किया जाता है, खासकर बड़े बस्ट के लिए, क्योंकि यह अधिक संरचित सपोर्ट देती हैं। ये वजन को बांटने के लिए काफी काम आती हैं और इनमें आपको पैडिंग या जेल-कुशन स्ट्रैप भी मिल सकती है। इनका स्ट्रैप आपको सबसे ज्यादा सपोर्ट देता है और इन्हें ऐसे कपड़े से बनाया जाता है जो पसीने को आसानी से सोख ले। 

तो चलिए नजर डालते हैं वर्कआउट के लिए सही रहने वाली 5 स्पोर्ट ब्रा पर-

Loading...

  • Loading...

    Jockey Wirefree Non Padded Microfiber Full Coverage Sports Bra

    Loading...

    यह जॉकी ब्रांड की फुल कवरेज स्पोर्ट्स ब्रा है जिसमें वायरिंग और पैडिंग नहीं दी गई है। पॉलिस्टर और इलैस्टेन मटेरियल से बनी यह ब्रा आपको वर्काउट के अलावा पूरा दिन भी आराम देने का काम करेगी। इसमें दिया गया स्टे फ्रेश ट्रीटमेंट आपको पूरा दिन तरो-ताजा महसूस कराने में मदद करेगा। इसी के साथ स्टे ड्राय ट्रीटमेंट पसीने को सोखते हुए आपको सूखा रखने का काम करेगा। अतिरिक्त आराम के लिए इस Jockey ब्रांड की ब्रा में कुशन्ड स्ट्रैप्स दिए गए हैं। इस स्पोर्ट्स ब्रा का स्वेट चैनलिंग अंडरबैंड ब्रेस्ट के नीचे की तरफ से पसीने को सोखने का काम करेगा। ब्लू, ब्लैक और बर्गंडी जैसे रंगों के विकल्पों में आने वाली इस स्पोर्ट्स ब्रा में आपको साइज के भी अलग-अलग विकल्प मिल जाएंगे। इसमें दिया गया चार हुक्सा वाला कल्जोर स्ट्रैप आपको सही सपोर्ट देने में मदद करेगा। 

    24 जून को कीमत: ₹1299

    01

    Loading...

  • Loading...

    Enamor Padded Non Wired Full Coverage Y Panel For Vertical Bounce Control Sports Bra

    Loading...

    बिना किसी वायरिंग के आने वाली यह स्पोर्ट्स ब्रा Enamor ब्रांड की है जो फुल कवरेज देगी। हल्की पैंडिग के साथ आने वाली यह स्पोर्ट्स ब्रा रेगुलर स्ट्रैप्स के साथ आती है और इसमें चार हुक वाला बैक क्लोजर दिया गया है। इस स्पोर्ट्स ब्रां का वाई-पैनल वर्टिकल उछाल नियंत्रण और नो-स्पिल, नो-जिगल पकड़ देने का काम करता है, जिससे आप वर्कआउट के दौरान आरामदायक और कॉन्फिडेंट महसूस करेंगी। इस ब्रा में शक्तिशाली सेंट प्रोटेक्शन दिया गया है जिसमें पसीना सोखने वाला, पर्यावरण-सुरक्षित एगियन फैब्रिक है जो आपको सूखा और आरामदायक रखेगा। इसका स्पोर्टी इंजीनियर्ड मेश पैनल बेहतर लिफ्ट, सांस लेने की क्षमता और लचीलापन प्रदान करेगा। इस ब्रा को आप पूरा दिन बिना किसी परेशानी के आसानी से पहन सकेंगी। इसे गहरे यू आकार की बैक और डिटैचेबल स्ट्रैप के साथ बनाया गया है जो रेसरबैक में बदल जाते हैं। इसकी चौड़ी, फ्लेक्सी-मूव, पूरी तरह से एडजस्टेबल स्ट्रैप के साथ समान रूप से वितरित सपोर्ट और बिना किसी परेशानी के आराम देती हैं। इसके फोम कप आपको समर्थन, आकार और लिफ्ट देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

    24 जून को कीमत: ₹1124

    02

    Loading...

  • Loading...

    Puma Mesh Panel Mid Impact Women Sports Bra

    Loading...

    मशहूर ब्रांड पूमा की यह स्पोर्ट्स ब्रा मीडियम इंपैक्ट वाली है। PUMA की मॉइश्चर कंट्रोल टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली इस ब्रा में पसीना सोखने के गुण हैं, जो आपको सूखा और आरामदायक बनाए रखेगी। पिंक कलर की इस स्पोर्ट्स ब्रा में रिमूवेबल पैडिंग दी गई है और इसकी नेकलाइन शोल्डर स्ट्रैप वाली है। पूमा की इसको पॉलिस्टर मटेरियल से बनाया गया है और इसकी कवरेज मीडियम है। मेशबैक के साथ आने वाली यह स्पोर्ट्स ब्रा शरीर को हवा लगने देती है जिससे वेंटिलेशन बना रहता है। पिंक के अलावा इसमें आपको ब्लैक कलर का भी विकल्प मिल जाएगा।

    24 जून को कीमत: ₹1349

    03

    Loading...

  • Loading...

    Nike Swoosh Medium-Support Padded Sports Bra

    Loading...

    यू-नेक के साथ आने वाली यह स्पोर्ट्स ब्रा नाइकी ब्रांड की है जिसके साथ आपको मीडियम सपोर्ट मिलेगा। पैडिंग के साथ आने वाली यह ब्रा हल्के वजन वाली है और इसके सिले हुए स्पेसर अस्तर से सांस लेने में आसानी होगी, साथ ही आपको थोड़ा कवरेज भी मिलेगा। ब्लैक कलर में आने वाली यह स्पोर्ट्स ब्रा का नमी सोखने वाला कपड़ा और लो-प्रोफाइल सिल्हूट आपको ठंडा रखने में मदद करते हैं। इसमें दी गई नाइकी ड्राई-फिट टेक्नोलॉजी पसीने को आपकी त्वचा से दूर कर देती है, जिससे यह तेजी से सूख जाता है और आपको सूखा और आरामदायक रहने में मदद मिलती है। नायलॉन मटेरियल से बनी यह स्पोर्ट्स ब्रा अलग-अलग साइज के विकल्पों में आपको मिल जाएगी।

    24 जून को कीमत: ₹2495

    04

    Loading...

  • Loading...

    ADIDAS Medium Coverage Lightly Padded Tf Adjuster Training Bra

    Loading...

    यह स्पोर्ट्स ब्रा एडिडास ब्रांड की है जो हल्की पैडिंग के साथ आती है। मीडियम कवरेज देने वाली इस ब्रा की खासियत है कि यह आरामदायक फिट देने के लिए डिज़ाइन की गई है। इसका समग्र सिल्हूट आपको एक पूरी तरह से परिभाषित लुक देने के लिए बनाया गया है। स्लिपऑन क्लोजर वाली यह रेसरबैक के साथ आती है जो आपको अच्छी फिट देने में मदद करेगी। बिना किसी वायरिंग के साथ आने वाली यह ADIDAS ब्रांड की यह ब्रा पूरा दिन पहनने के लिए काफी आरामदायक विकल्प हो सकती है। इसमें आपको अलग-अलग साइज वाले विकल्प मिल जाएंगे और यह मीडियम इंटेंसिटी वर्काउट के लिए सही पसंद हो सकती है।

    24 जून को कीमत: ₹3599

    05

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • वर्कआउट के लिए सबसे आरामदायक ब्रा कौन सी है?
    +
    वर्कआउट के लिए सबसे आरामदायक ब्रा, Sports Bra होती है। ये ब्रा वर्कआउट के दौरान ब्रेस्ट को सपोर्ट करने और आराम प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की जाती है।
  • क्या हर वर्कआउट के लिए अलग स्पोर्ट्स ब्रा पहननी चाहिए?
    +
    हां, हर वर्कआउट के लिए अलग-अलग स्पोर्ट्स ब्रा पहनना बेहतर होता है, खासकर अगर आप अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करती हैं। उच्च-प्रभाव वाले वर्कआउट जैसे दौड़ना या कूदना, कम-प्रभाव वाले वर्कआउट जैसे योग या पिलेट्स की तुलना में अधिक सपोर्ट की आवश्यकता होती है।
  • स्पोर्ट्स ब्रा खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    स्पोर्ट्स ब्रा खरीदते समय, सही सपोर्ट, फिट, और मटेरियल का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। आपको अपनी एक्टिविटी लेवल के अनुसार सही सपोर्ट वाली ब्रा चुननी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह आरामदायक हो और शरीर को ठीक से फिट हो।
  • स्पोर्ट्स ब्रा को कितनी बार धोना चाहिए?
    +
    आपको अपनी Sports Gym Bra को धोने की ज़रूरत सिर्फ़ तभी नहीं पड़ती जब आप इसे रोज़ाना इस्तेमाल कर रही हों। अगर आप हफ्ते में 2-3 बार ही एक्सरसाइज करती हैं तो इसे हर तीन दिन में धोना ही काफी होना चाहिए।