जब भी बात आती है महिलाओं के फैशन की, तो साड़ी हमेशा से एक बेहतरीन पसंद रही है। वैसे तो, मार्केट में आपको अलग-अलग तरह के रंग व पैटर्न वाली साड़ियां मिल जाएंगी। लेकिन जब रोज पहनने के लिए सही Saree को चुनना हो, तो ज्यादातर महिलाएं आरामदायक फैब्रिक वाली साड़ियां चुनती हैं, जिससे वे पहनकर पूरा दिन आराम से अपना काम कर सकें। ऐसे में अगर आप भी रोज पहनने के लिए साड़ी की तलाश कर रही हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां पर कुछ साड़ियों की जानकारी दी गई है, जिसमें आपको अलग-अलग फैब्रिक, रंग, डिजाइन, पैटर्न मिल सकते हैं, जिन्हें आप हर रोज अलग-अलग तरह से स्टाइल करके पहन सकती हैं। ये सभी साड़ियां आपको पारंपरिक लुक देंगी। ऐसी ही जानकारी के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट से मदद ले सकती है।
रोज पहनने के लिए किस फैब्रिक की साड़ी सबसे आरामदायक होती है?
- कॉटन साड़ी- ये पारंपरिक साड़ियां होती हैं, जिनका चलन शायद कभी खत्म नहीं होगा। Cotton की साड़ी को हर मौसम के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है, जो काफी आरामदायक होती है। इसमें आपको हल्के से लेकर भारी हर तरह के विकल्प मिल जाएंगे, जिन्हें आप रोजाना से लेकर किसी भी कार्यक्रम में पहन सकती हैं। यह काफी सुंदर लुक दे सकती हैं और इन्हें अलग-अलग तरह से पहना जा सकता है।
- जोर्जेट साड़ी- ये साड़ियां वजन में हल्की होती हैं। Georgette साड़ी की खासियत यह है कि इसमें जल्दी सिलवट नहीं पड़ती हैं, जिससे आसानी से पहना जा सकता है। इसमें आपको गहरे से लेकर हल्के रंग वाले विकल्प मिल जाएंगे। आधुनिक शैली वाली ये साड़ियां रोजाना के अलावा ऑफिस की पार्टी, फेयरवेल पार्टी में भी पहनी जा सकती हैं।
- शिफॉन साड़ी- आकर्षक लुक के साथ आरामदायक रहने वाली शिफॉन साड़ियों का कपड़ा काफी मुलायम होता है, जिन्हें आप लंबे समय तक पहन सकती हैं। इनमें आपको अलग-अलग डिजाइन वाले विकल्प मिल जाएंगे। यहां साड़ी रोज पहनने के लिए बेहतर है, क्योंकि ये आसानी से हमारे शरीर में फिट हो जाती है।
- साटन साड़ी- इन साड़ियों का फैब्रिक थोड़ा चमकदार होता है, जो आपके लुक को बेहतर कर सकता है। इन साड़ियों को आप औपचारिक अवसरों या पार्टी में तो पहन ही सकती हैं। इसके साथ यह रोजाना के लिए भी सही विकल्प है। साटन की साड़ियों को आप अपनी पसंद के हिसाब से पारंपरिक या आधुनिक तरह से स्टाइल कर सकती हैं।