V नेक कुर्ती डिजाइन के साथ कैसी Jewellery लगेगी अच्छी? देखें विकल्प

अपनी V नेक डिजाइन वाली कुर्ती के लिए सही ज्वेलरी का चुनाव करने में आ रही है परेशानी तो यहां विकल्पों के साथ आपको मिलेगी जानकारी।

V नेक कुर्ती डिजाइन के साथ कैसी Jewellery लगेगी अच्छी?

मौका चाहे जो भी हो महिलाएं अपने लुक के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती हैं। हर मौके पर परफेक्ट दिखने के लिए वे अपने आउटफि और मेकअप से लेकर ज्वेलरी तक पर खास ध्यान रखती हैं। वहीं बात जब ज्वेलरी की आती है, तो यू हीं कुछ भी पहन लेने के बजाय महिलाएं काफी सोच-समझकर ज्वेलरी का भी चुनाव करती हैं। तभी तो किसी भी फंक्शन में उनका लुक इतना परफेक्ट नजर आता है। ऐसे में अगर आप भी ऑफिस, पार्टी या किसी खास मौके पर अपनी V नेक डिजाइन वाली कुर्ती पहनने वाली हैं, लेकिन इसके साथ मैच करने वाली सही ज्वेलरी का चुनाव नहीं कर पा रही हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां स्टाइल स्ट्रीट के तहत आपको कुछ ज्वेलरी डिजाइन के बारे में बताया जा रहा है, जो V नेक वाली कुर्ती के साथ खूब जचेंगी।

वी-नेक कुर्ती के साथ कैसी ज्वेलरी लगेगी अच्छी?

  • पेंडेंट- अगर आपकी कुर्ती सिंपल और प्रिंटेड डिजाइन वाली है तो ज्यादा हैवी नेकलेस न पहन कर आप पतली सी चेन में कोई सुंदर सी पेंडेंट डालकर पहन सकती हैं। सुंदर पेंडेंट वाली नेकलेस भी V नेक कुर्ती के साथ अच्छी लगती है।
  • लंबी नेकलेस- V नेक कुर्ती के साथ लंबी नेकलेस भी पहनी जा सकती है। यह न सिर्फ आपकी गर्दन को लंबा और आकर्षक बनाती है बल्कि ओवरआल लुक को भी अच्छा दिखाती है।
  • ईयररिंग्स- वहीं इयररिंग्स की बात करें तो V नेक कुर्ती के साथ स्टड ईयररिंग्स और गोल डिजाइन वाली इयररिंग्स काफी अच्छी लगती हैं, जो आपके चेहरे को आकर्षक बनाती हैं।
  • हैवी चोकर- अगर आपकी कुर्ती हैवी वर्क वाली है और इसे आप किसी खास मौके पर पहनने वाली हैं तो आप हैवी चोकर सेट भी सकती हैं।
  • डबल डिजाइन वाली चेन- V नेक डिजाइन वाली कुर्ती के साथ डबल डिजाइन वाली कोई चेन या सिंपल सी नेकलेस पहन कर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
  • ब्रेसलेट- अपनी सिंपल सी वी नेक डिजाइन वाली कुर्ती में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप एक सिंपल सी ब्रेसलेट भी भी पहन सकती हैं।

Loading...

Top Five Products

  • Loading...

    Just Lil Things just-lil-things Set Of 3

    Loading...

    अगर आप थोड़ी हैवी वर्क वाली कुर्ती पहन रही हैं तो उसके साथ इस इस ज्वेलरी की ट्राई कर सकती हैं। यह गोल्ड कलर की चेन है। इसमें आपको 3 चेन का सेट मिल रहा है। साथ ही एक गोल्ड-टोन्ड स्टोन-स्टडेड पेंडेंट भी दिया जा रहा है। इसका साइज 8x6x1 है। ये तीनों पीतल की बनी हुई हैं और इन पर गोल्ड प्लेटिंग की गई है। इनकी देखभाल संबंधी निर्देश के बारे में बात करें तो इन चेन को पानी, स्प्रे और परफ्यूम से दूर रखें। साथ ही हर इस्तेमाल के बाद अपने इन्हें मुलायम कपड़े से पोंछ कर किसी सपाट डिब्बे में रखें।

    01

    Loading...

  • Loading...

    GIVA 925 Sterling Silver Rose Gold Plated Stone-Studded Pendant With Chain

    Loading...

    जीवा ब्रांड का यह पेंडेंट है जो कि चेन के साथ मिल रहा है। रोज गोल्ड कलर के इस चेन और पेंडेंट को 92.5 स्टर्लिंग सिल्वर से बनाया गया है। साथ ही इस पर रोज गोल्ड कलर की प्लेटिंग गई है। अच्छी क्वालिटी की प्लेटिंग होने की वजह से इसका कलर जल्दी उतरता नहीं है। बस आपको सही से इसकी देखभाल करनी होगी। इस चैन को इस्तेमाल के बाद मुलायम कपड़े से पोंछ कर किसी सुरक्षित बॉक्स में रख दें और इसे पहनने के बाद परफ्यूम का स्प्रे न करें, साथ ही पानी से भी इसे दूर रखें। इसमें लॉबस्टर क्लैस्प लगा हुआ है, जिसकी मदद से इसे आराम से पहना और निकाला जा सकता है।

    02

    Loading...

  • Loading...

    Carlton London Rhodium Plated Cubic Zirconia Studded & Pearls Beaded Drop Earrings

    Loading...

    अपनी सिंपल सी कुर्ती के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इस इयररिंग को पहन सकती हैं। यह सिल्वर कलर की बीडेड ड्रॉप इयररिंग्स है। पीतल से बनी इस इयररिंग पर रोडियम प्लेटिंग की गई है। क्यूबिक ज़िरकोन स्टोन और बीड्स स्टोन के साथ आने वाली इस इयररिंग का डिजाइन काफी प्यारा है। इसे वी नेक वाली कुर्ती के अलावा आप टॉप, शर्ट या फिर किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। पोस्ट और बैक क्लोजर के साथ आने वाली यह इयररिंग सुरक्षित है, जिसे पहनने के बाद गिरने का डर नहीं रहता है।

    03

    Loading...

  • Loading...

    GIVA 925 Silver Plated Zircon Ferns Bracelet

    Loading...

    V नेक डिजाइन वाली कुर्ती के साथ आप इस ब्रेसलेट को भी पहन सकती है। यह जीवा ब्रांड की इस ब्रेसलेट को किसी खास मौके से लेकर ऑफिस या कॉलेज पहन कर भी जाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए स्टर्लिंग सिल्वर का इस्तेमाल किया गया है और इसपर रेडियम प्लेटिंग की गई है। इस ब्रेसलेट की लंबाई 16 सेमी है, जिसमें 3 सेमी एडजस्टेबल भाग है और क्लोजर के लिए इसमें स्प्रिंग रिंग का ऑप्शन मिल रहा है। इसकी चमक और क्वालिटी को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए पानी और स्प्रे से दूर रखें।

    04

    Loading...

  • Loading...

    Nipura 925 Sterling Silver Rhodium Plated CZ Studded Arrow Wrap Adjustable Finger Ring

    Loading...

    वी नेक डिजाइन वाली कुर्ती में अच्छा सा लुक पाने के लिए आप इयररिंग्स, नेकलेस और ब्रेसलेट के अलावा इस छोटी सी रिंग को भी पहन सकती हैं। इससे कुर्ती लुक में आपके हाथ काफी सुंदर लगेंगे। निपुरा ब्रांड की यह रिंग है, जो कि 925 स्टर्लिंग सिल्वर से बनी है और इस पर रोडियम-प्लेटिंग की है। एरो रैप वाली यह फिंगर रिंग काफी सुंदर है। इसमें आर्टिफिशियल स्टोन स्टडेड डिटेल्स हैं। इसकी लंबाई x चौड़ाई 2 cm x 2 cm है।

    05

    Loading...

ऑफिस के लिए V नेक वाली कुर्ती के साथ स्टाइल करें इस तरह की ज्वेलरी

अगर आप ऑफिस में वी नेक डिजाइन वाली कुर्ती पहन कर जाना चाहती हैं तो जाहिर सी बात है कि आपकी कुर्ती ज्यादा हैवी नहीं होगी। ऐसे में स्टाइलिश और प्रोफेशनल लुक पाने के लिए आप अपनी कुर्ती के साथ ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनने के बजाय हल्की और मिनिमल ज्वेलरी का चुनाव करें। ऑफिस में आप वी नेक वाली कुर्ती के साथ राउंड डिजाइन वाली सिंपल सी इयररिंग्स पहन सकती हैं। वहीं गले में पतली सी चेन और छोटा सा पेंडेंट काफी अच्छा लगेगा। इसके अलावा आप एक हाथ में कोई ब्रेसलेट या फिर मेटल की चूड़ियां और दूसरे हाथ में वॉच पहन सकती हैं। आप चाहें तो ऑफिस के लिए ऑक्सिडाइज ज्वेलरी का भी चुनाव कर सकती हैं।

इन्हें भी देखें- 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • चौकोर नेक वाले आउटफिट के साथ कैसी ज्वेलरी अच्छी लगेगी?
    +
    चौकोर नेक वाले आउटफिट के साथ छोटे और गोल आकार का हार खूब फबता है। साथ ही इस नेकलाइन पर भारी चोकर भी पहना जा सकता है।
  • वी नेक डिजाइन वाली कुर्ती के साथ सही इयररिंग का चुनाव कैसे करें?
    +
    वी-नेक कुर्ती के साथ इयररिंग चुनते समय आपको अपनी गर्दन की लंबाई और अपने चेहरे के आकार के अनुसार ही इयररिंग का चुनाव करना चाहिए।
  • वी नेक वाले ब्लाउज के साथ कैसी ज्वेलरी पहनें?
    +
    वी-नेक ब्लाउज के साथ आप हैवी चोकर सेट पहन सकती हैं। इसके साथ आप गोल डिजाइन वाले मैचिंग इयररिंग्स को भी स्टाइल कर सकती हैं।
  • लंबी गर्दन वाली महिलाओं को कैसी इयररिंग पहननी चाहिए?
    +
    लंबी गर्दन वाली महिलाएं लेदर हूप्स, लटकते हुए इयररिंग और ड्रॉप इयररिंग जैसी लंबी शैलियों के साथ प्रयोग कर सकती हैं।