अगर कोई आपसे पूछे की शादी फंक्शन में आप कौन सा आउटफिट पहनना पसंद करेंगी तो जाहिर सी बात है कि ज्यादातर लड़कियों का जवाब लंहगा ही होगा। क्योंकि शादी-विवाह जैसे फंक्शन में खूबसूरत दिखने के लिए अक्सर लड़कियां लहंगा ही पहनना पसंद करती हैं। लहंगा एक ऐसी ड्रेस है, जिसे पहन कर सुंदर सा लुक मिलता है। ऐसे में अगर आपको भी शादी-विवाह या रिसेप्शन जैसे किसी फंक्शन में जाना है और उसके लिए लहंगा लेने की सोच रही हैं तो यहां विकल्प देख सकती हैं। यहां पर आपको खूबसूरत डिजाइन वाले लहंगा के विकल्प मिल जाएंगे, जो आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इन लंहगा का डिजाइन काफी सुंदर है। इनमें आपको अलग-अलग कलर और पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। ट्रेंडिंग डिजाइन वाले ये लहंगा शादी, हल्दी, मेहंदी या किसी भी फंक्शन में आपको स्टाइलिश लुक देंगे। इन लंहगा को आप अपने स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बना सकती हैं।
किस तरह के लहंगा डिजाइन हैं ट्रेंड में?
- प्रिंटेड लहंगा- आजकल प्रिंटेड लहंगा का ट्रेंड काफी चल रहा है। इस तरह के लहंगा हल्दी या फिर मेहंदी फंक्शन के लिए एक अच्छा विकल्प हैं, जो आपको स्टाइलिश लुक देता है।
- पेस्टल कलर लहंगा- Pastel कलर लहंगा का ट्रेंड भी पिछले काफी सालों से चल रहा है। इस तरह के Lehanga देखने में सटल और सॉफ्ट लुक देते हैं। आप स्काई ब्लू, पीच, बेज आदि कलर चुन सकती हैं।
- जरी वर्क लहंगा- जरी वर्क वाले लहंगा का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। किसी भी शादी-समारोह पर रॉयल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए एक अच्छा विकल्प है।
- सिल्क लहंगा- सिल्क फैब्रिक वाले लहंगा का डिजाइन भी किसी फंक्शन के लिए अच्छी पसंद हो सकता है। एलिगेंट और क्लासी लुक के लिए आप सिल्क फैब्रिक से बना लहंगा चुन सकती हैं।
- सीक्विन वर्क लहंगा- अगर आप रिसेप्शन पार्टी या किसी खास मौके पर पहनने के लिए लहंगा लेने के लिए सोच रही हैं तो सीक्विन वर्क वाले लहंगे का डिजाइन अच्छी पसंद हो सकता है।
- मल्टी कलर लहंगा- किसी फंक्शन में वाइब्रेंट लुक पाने के लिए मल्टी कलर Lehenga अच्छा विकल्प है। इस तरह के लहंगा को किसी फेस्टिवल पर भी पहना जा सकता है।