साड़ी, लहंगा और एथिनिक स्कर्ट की शोभा एक सुंदर और आरामदायक ब्लाउज से ही बढ़ती है। आजकल वैसे तो अलग-अलग तरह के ब्लाउज चलन में हैं, लेकिन वी-नेक ब्लाउज की डिजाइन को हमेशा से ही महिलाएं पसंद करती आई हैं। इनमें आपको पारंपरिक से लेकर थोड़े आधुनिक विकल्प मिल जाएंगे। जैसा की नाम से ही स्पेष्ट होता है इनका गला अंग्रेजी के अक्षर ‘V’ जैसा होता है। इनमें आपको साधारण से लेकर गहरे गले वाले विकल्प मिल जाएंगे। आप इन ब्लाउज को अपनी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बनाते हुए अलग-अलग तरह की साड़ियों, लहंगों या स्कर्ट के साथ मैच और मिक्स-मैच करके पहन सकेंगी। इनमें आपको अलग-अलग रंगों के साथ कई तरह के काम वाले विकल्प भी आसानी से मिल जाएंगे।
वी नेक ब्लाउज के अलग-अलग डिज़ाइन
- क्लासिक वी नेक- यह एक सामान्य वी-आकार की डिज़ाइन वाला ब्लाउज होता है जो सामने और पीछे दोनों तरफ लगभग एक जैसा होता है। इस तरह के ब्लाउज का गला ज्यादा गहरा नहीं होता, और ये उन महिलाओं के लिए सही विकल्प हो सकता है जो थोड़ी पारंपरिक और साधारण डिजाइन वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं। किसा सामान्य अवसर या औपटारिक अवसरों पर इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ पहना जा सकता है।
- डीप वी नेक- जैसा की नाम से पता चल रहा है कि इस तरह के ब्लाउज गहरे गले वाले होते हैं और ये पीछे की तरफ से भी काफी गहरे हो सकते हैं। वी आकार वाले डीप ब्लाउज थोड़े आधुनिक लुक वाले हो सकते हैं। इन्हें आप साड़ी के साथ-साथ लहंगे, स्कर्ट या पैंट्स व प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। ये एकतरह के पार्टी ब्लाउज होते हैं, जो खास अवसरों पर काफी अच्छे लगते हैं।
- हाफ वी नेक- यह एक गहरी नेक वाले ब्लाउज होते हैं, जो उन महिलाओं के लिए अच्छे हैं जो बहुत ज्यादा डीप गला नहीं पहनना चाहतीं। साड़ी या लहंगे के साथ पहनने के लिए ये ब्लाउज काफी अच्छी पसंद हो सकते हैं और इन्हें आप किसी इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।
वी नेक ब्लाउज अलग-अलग तरह के कपड़ों, जैसे कि सिल्क, जॉर्जेट, और नेट के साथ अच्छे लगते हैं। इसके अलावा इनमें कई तरह स्लीव डिज़ाइन भी आपको मिल जाएगी, जैसे कि पफ स्लीव्स, बेल स्लीव्स, या रफल स्लीव्स।