आपको वो समय याद होगा जब सालों पहले शरारा सूट को काफी पसंद किया जाता था। और अब वो दौर एक बार फिर वापिस आ गया है जब इनका क्रेज लोगों के बीच वापिस से बढ़ रहा है। चाहें लड़की हो या कोई महिला, हर कोई शादी, फंक्शन जैसे अवसर में शरारा सूट पहनना पसंद करती हैं। इन्हें अलग-अलग तरह की कढ़ाई के साथ पेश किया जाता है। जॉर्जेट, शिफॉन, रेयॉन से लेकर सिल्क जैसे फैब्रिक के साथ तैयार किए गए ये शरारा सूट सेट आपको हर मौसम में आरामदायक रखने के साथ दिखने में भी काफी सुंदर रहेंगे। अलग-अलग प्रकार के प्रिंट के साथ आने वाले इन शरारा सूट सेट को कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है, जिनके कुछ विकल्पों की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। वहीं, फैशन संबंधित अन्य जानकारी के लिए स्टाइल स्ट्रीट की मदद ली जा सकती है। तो आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ सूट के विकल्पों को।
शरारा सूट के प्रकार
वापिस से लड़कियों के बीच लोकप्रिय हो रहे शरारा सूट सेट के कई प्रकार होते हैं, जिनका चुनाव आपको अवसर के अनुसार करना चाहिए।
- आधुनिक शैली में आने वाले शरारा सेट की बात ही करें तो ये नए फैशन के अनुसार डिजाइन किए जाते हैं, इनमें पतले कट्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं कम काम के साथ आने वाले ये शरारा सूट सेट को आप किसी छोटे फंक्शन में पहनन सकती हैं।
- भारी या जटिल कढ़ाई के काम वाले शरारा सूट की बात करें तो इन्हें शादी जैसे अवसर पर पहनने के लिए उपयुक्त बताया जाता है। बहुत सारे घेर के साथ आने वाले अनारकली शरारा सूट सेट को भी शादी या किसी खास अवसर पर पहना जा सकता है। इन्हें आप कई तरह से स्टाइल करके अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं।
- अंगरखा शरारा सूट सेट की बात करें तो ये काफी लोकप्रिय डिजाइन है जिसे पार्टी में भारतीय पारंपरिक रूप लेने के लिए पहना जा सकता है।