बस कुछ दिन के बाद हरियाली तीज का त्योहार है। इस पर्व की प्रतिक्षा हर सुहागन स्त्री करती है क्योंकि इस त्योहार पर वो अच्छे से सजती-सवंरती हैं और अपने सुहाग के लिए वर्त रखती हैं। ऐसे में अगर आप Hariyali Teej 2025 पर अपने लुक को ट्रेंडी बनाना चाहती हैं लेकिन बजट में रहते हुए तो हम आपके लिए कुछ खास साड़ियों के विकल्प लेकर आए हैं। मात्र 399 रुपये में आने वाली ये साड़ियां न सिर्फ तीज पर पहनने के लिए बढ़िया रहेंगी बल्कि और त्योहार एवं अवसरों पर भी आप इन्हें स्टाइल कर सकती हैं। स्टाइल स्ट्रीट की दुनिया में जार्जेट और सिल्क जैसे फैब्रिक से बनी साड़ियां वैसे भी औरतों द्वारा काफी पसंद की जाती हैं, लेकिन इनके दाम ज्यादा होने के चलते हर कोई इन्हें अपना नहीं बना पाता है। लेकिन अब और नहीं क्योंकि 399 रुपये तक की कीमत में जिन साड़ियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वो इसी मटेरियल के साथ तैयार की गई हैं। तो चलिए अब देर किस बात की इन साड़ियों के विकल्प देखने के साथ जानते हैं कुछ स्टाइलिंग टिप्स और सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती को खुश करते हैं।
तीज 2025 के लिए सस्ती साड़ियों के रंग और पैटर्न
व्रत, पूजा, झूला और मेहंदी वाला हरियाली तीज का त्योहार सुंदर परिधान के बिना अधुरा सा लगता है। इसलिए किफायती कीमत में साड़ी के रंग और उसके पैटर्न के चुनाव करने के बारे में जान लेते हैं। वैसे तो हरियाली तीज पर हरे रंग के कपड़ों को पहनने का महत्व है, लेकिन आप अपनी पसंद के हिसाब से लाल, नीली, पीली और गुलाबी जैसे रंग की साड़ियों का चुनाव भी कर सकती हैं। Teej 2025 अपनी खूबसूरती का जलवा हर जगह बिखरने के लिए एक सही पैटर्न में आने वाली साड़ी का चुनाव करें। बनारसी, कांजीवरम और टिश्यू साड़ियों जैसे विभिन्न प्रकार के पैटर्न वाली साड़ियों के साथ आप अपने तीज के लुक को और भी खास बना सकती हैं। वहीं तीज का त्योहार क्योंकि सावन के महीने में पड़ता है तो आप पीले रंग की साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं।