विंटर्स में जैकेट की जरूरत तो हर किसी को पड़ती है। मगर बाजार में मिलने वाली लोकल जैकेट्स ना तो क्वालिटी में अच्छी होती हैं और ना ही ठंड से सही तरह से बचाव कर पाती हैं। यहां कुछ मशहूर ब्रांड्स के जैकेट के बारे में बताया गया है, जो महिलाओं के लिए न केवल स्टाइलिश बल्कि टिकाऊ और वॉर्म जैकेट्स डिजाइन करने के लिए प्रसिद्ध हैं। मोंटे कार्लो, लेदर रिटेल, बोल्डफिट, कैंपस सूत्रा और कॉटी जैसे ब्रांड्स, महिलाओं के लिए क्लासिक और वॉर्म जैकेट्स का बेहतरीन कलेक्शन पेश करते हैं। अगर आप भी ट्रेंडी डिजाइन्स और अच्छी फिटिंग वाली जैकेट्स कैरी करना चाहती हैं, तो इन ब्रांड्स के ऑप्शंस पर भी विचार कर सकती हैं।
एक अच्छी विंटर जैकेट में क्या खूबियां होनी चाहिए?
ठंड के मौसम में एक अच्छी विंटर जैकेट न सिर्फ आपको गर्म रखती है, बल्कि आपके कंफर्ट के साथ स्टाइल का भी ध्यान रखती है। इसलिए अपने लिए जैकेट चुनते समय आपको नीचे दी गई कुछ खास बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
- विंटर जैकेट का सबसे अहम फीचर इसका इंसुलेशन होता है। यह जैकेट को ठंड से बचाने के लिए ज़रूरी है।
- एक अच्छी विंटर जैकेट का फैब्रिक वॉटरप्रूफ और विंडप्रूफ होना चाहिए, ताकि बारिश, बर्फबारी और ठंडी हवा से बचा जा सके।
- विंटर जैकेट्स में इंसुलेटेड हुड, कफ और हेम, ज़िप्स और पॉकेट्स जैसी खूबियां भी होनी चाहिए, जिससे सिर और कान में भी ठंड नहीं लगती। साथ ही हवा भी शरीर तक नहीं पहुंचती।
- एक अच्छी विंटर जैकेट में आसानी से लेयरिंग करने के लिए स्पेस होना चाहिए।
- जैकेट का वजन हल्का होना चाहिए ताकि आप इसे लंबे समय तक पहन सकें, क्योंकि भारी जैकेट्स से मूवमेंट में और ट्रैवल करते समय कैरी करने में भी दिक्कत हो सकती है।
- विंटर जैकेट्स का स्टाइलिश होना भी जरूरी है, ताकि आप ठंड में भी ट्रेंडी दिखें।
लैदर जैकेट और पफर जैकेट में से क्या बेहतर है?
लैदर जैकेट और पफर जैकेट दोनों की अपनी अलग खासियत होती है। अब इन दोनों में से बेहतर कौन है? यह पूरी तरह से आपकी जरूरत और स्टाइल प्रेफरेंस पर निर्भर करता है। स्टाइल और लुक के मामले में लैदर जैकेट में हमेशा से क्लासिक ऑप्शंस मिल जाते हैं। इसे कैजुअल और फॉर्मल दोनों लुक के लिए पहना जा सकता है। वहीं लैदर जैकेट नेचुरल विंडप्रूफ मटीरियल से बने होने की वजह से ठंडी हवा से बचाकर रखती हैं।
वहीं बात करें पफर जैकेट की तो, इनमें डाउन फिलिंग या सिंथेटिक इंसुलेशन का इस्तेमाल होता है, जो शरीर को भीषण ठंड में भी गर्म रखता है। ये जैकेट्स हल्की होती हैं और आसानी से पैक भी की जा सकती हैं, जिस वजह से पहाड़ों पर ट्रैकिंग आदि के लिए जाते समय भी आप इसे कैरी कर सकेंगे। यहीं नहीं, पफर जैकेट्स ज्यादातर वाटर रेसिस्टेंट भी होती हैं, जो कि इन्हें बर्फीले इलाकों के लिए भी परफेक्ट बनाती है।
फेमस ब्रांड्स के जैकेट ऑप्शंस!
सर्दयों में पहनने के लिए कुछ वॉर्म एंड कोजी जैकेट्स के विकल्प आपको नीचे दिए जा रहे हैं। ये जैकेट्स डिफरेंट मटेरियल जैसे लैदर, नायलॉन, पॉलिस्टर आदि मटेरियल से बनी हैं। बोल्डफिट, मोंटे कार्लो, कैंपस सूत्रा, कॉटी और लैदर रिटेल जैसे जाने-माने ब्रांड्स की ये जैकेट्स विंटर स्टाइलिंग के लिए अच्छा ऑप्शन हैं। इनमें आपको बाइकर जैकेट से लेकर क्रॉप जैकेट्स तक के विकल्प मिल जाएंगे।