चाहें कितना भी अच्छा कपड़ा क्यों ना पहन लें, मगर एक सही फुटवियर के बगैर आपका लुक पूरा नहीं हो सकता है। ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए अगर आपको भी एक आरामदायक और स्टाइलिश फुटवियर की तलाश है, तो आप ब्लॉक हील्स को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। आपके लिए हम कुछ बेहतरीन डिजाइन वाली ब्लॉक हील्स के विकल्प लेकर आए हैं, जिन्हें आप अलग-अलग आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। यहां पर कुछ चुनिंदा ब्रांड को शामिल किया गया है, जिसमें आप Metro, Inch 5 से लेकर कुछ अन्य के विकल्प भी देख सकती हैं। पैटर्न से लेकर रंगों तक की इन ब्लॉक Heels में तमाम वैराएटी मौजूद हैं, जिसमें से आप अपने लिए एक सही विकल्प का चुनाव कर सकती हैं। अपनी स्टाइल स्ट्रीट को ट्रेंडी और आकर्षक बनाने के लिए इन हील्स को आप रोजाना से लेकर किसी खास मौकों पर भी पहन सकती हैं।
ब्लॉक हील्स आरामदायक क्यों मानी जाती हैं?
ब्लॉक हील्स आमतौर पर अन्य प्रकार की हील्स की तुलना में अधिक आरामदायक होती हैं क्योंकि इनकी मोटी एड़ी वाली बनावट पैरों को बेहतर सपोर्ट और स्थिरता देने का काम करती है। ब्लॉक हील्स आपके पैरों और टखनों पर कम दबाव डालती हैं, जिससे थकान और दर्द का एहसास भी कम होता है। ब्लॉक हील्स में मिलने वाला चौड़ा और समतल आधार चलते वक्त स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है। वहीं, Block Heels उन लोगों के लिए बेहतर हैं, जो लंबे समय तक हील्स पहनकर रखना चाहती हैं क्योंकि इन्हें पहनने पर पैरों पर अधिक दबाव नहीं पड़ता है। अगर आप एक अच्छे ब्रांड की ब्लॉक हील्स लेती हैं, तो उन्हें बनाने में इस्तेमाल की गई अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री भी आपके लिए आरामदायक साबित हो सकती है। कुछ ब्लॉक हील्स में आपको कुशन्ड फुटबेड भी मिलता है, जो आपके पंजों को मुलायम और आरामदायक एहसास देने का काम करता है। हील्स का मटेरियल उसे आरामदायक बनाने के लिए उत्तरदायी होता है, जिसके लिए आप नरम और गद्देदार मटेरियल का इस्तेमाल कर बनाई गई ब्लॉक हील्स देख सकती हैं।
Loading...
ब्लॉक हील्स किन आउटफिट के साथ अच्छी लगेंगी?
ब्लॉक हील्स को आप तमाम तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। आप इन्हें कैजुअल, फॉर्मल और ट्रेडिशनल तीनों तरह के कपड़े के साथ पहन सकती हैं-
- कैजुअल कपड़े- स्किनी जींस, स्ट्रेट-लेग जींस, या फ्लेयर्ड जींस जैसी बॉटम और ऊपर टॉप, टी-शर्ट या शर्ट के साथ आप ब्लॉक हील्स को पहन सकती हैं। वहीं, आप इन्हें स्कर्ट, शॉर्ट्स या फिर कैजुअल ड्रेस के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
- फॉर्मल कपड़े- फॉर्मल कपड़े जैसे कि- शर्ट-ट्राउजर, ब्लेजर-पैंट या फिर सूट के साथ भी ब्लॉक Heels पहनी जा सकती हैं। इसके अलावा, आप फॉर्मल ड्रेस, साड़ी के साथ ही इन्हें पहनकर सुंदर दिख सकती हैं। इन्हें किसी मीटिंग या फिर कार्यक्रम में पहना जा सकता है।
- ट्रेडिशनल कपड़े- सलवार-कमीज, सूट सेट, कुर्ती पैंट, साड़ी, लहंगा जैसे ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ भी आप ब्लॉक हील्स को पहन सकती हैं। इन कपड़ों के साथ इस तरह की हील्स काफी अच्छी लगती हैं और आपके व्यक्तित्व को भी निखारती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...