अगर आपको भी अलग-अलग प्रकार में आने वाले कई सारे हैंडबैग रखने का शौक है, लेकिन बजट बिगड़ने के डर से ऐसा नहीं करती है, तो अब और नहीं। क्योंकि हम लेकर आए हैं खूबसूरत शोल्डक बैग के ऐसे विकल्प जो मिल रहे हैं मात्र 599 रुपये में। जी हां, कम कीमत में आने वाले इन बैग को ऑफिस से लेकर कहीं घूमने और पार्टी तक में लेकर जा सकते हैं। ये बड़े आकार में मिल जाते हैं, जिसका अर्थ है कि आप इनमें आसानी से अपने ऑफिस जाने के लिए लैपटॉप और बाकी की जरूरत का सामान रख सकते हैं। इन्हें बढ़िया क्वालिटी के मटेरियल का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है, जो मजबूती का प्रमाण देते हैं। वहीं डार्क ब्राउन से लेकर बेज, मल्टीकलर, व्हाइट और टैन जैसे रंगों के साथ मिलने वाले इन बैग को आप हर प्रकार के कपड़ों के साथ लिया जा सकता है। तो चलिए देखते हैं इनके विकल्प:-
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट पर जा सकते हैं।
यहां बताए गए शोल्डर बैग की कीमते अमेजन के अधिन हैं जो समय रहते कम या ज्यादा हो सकती हैं। किसी भी विकल्प का चुनाव करने से पहले एक बार अमेजन पर चेक कर लें।