ज्यादातर लड़कियों को झुमके पहनना काफी पसंद होता है। पारंपरिक कपड़े में सुंदर दिखने के लिए एक अच्छे झुमके होना तो लाजमी सी बात है, जो आपके पूरे लुक को लाजवाब बना देते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी खास मौके पर पहनने के लिए झुमके लेने की सोच रही हैं, तो यहां दिए जा रहे झुमकों के कलेक्शन पर एक नजर डाल सकती हैं। यहां पर डबल लेयर वाले झुमकों के बारे में बताया जा रहा है, जिनका डिजाइन काफी प्यारा है। स्टाइल वॉल्ट में अपना खास स्थान रखने वाले इन झुमकों को पहन कर आप अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।
किस तरह के कपड़ों के साथ अच्छे लगेंगे डबल लेयर वाले झुमके?
- साड़ी- अगर आप किसी खास मौके पर साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ डबल लेयर वाले झुमके पहन सकती हैं। आप चाहें तो साड़ी के गोल्ड कलर में डबल लेयर वाला झुमका पहन सकती हैं। वहीं इसके अगग हेयर स्टाइल में जुड़ा बनाएंगी तो आपका लुक और भी प्यारा लगेगा।
- लहंगा चोली- डबल लेयर वाले झुमका लहंगा चोली के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। शादी जैसे बड़े फंक्शन में आप लहंगे के साथ झुमका पहन सकती हैं। गरबा नाइट में भी लहंगा चोली के साथ डबल लेयर वाले झुमके प्यारे लगेंगे।
- अनारकली सूट- अनारकली सूट के साथ भी डबल लेयर वाले झुमका अच्छे लगते हैं। पूजा-पाठ, फेस्टिवल या फिर किसी भी खास मौके पर हैवी सा अनारकली पहन कर इसके साथ आप झुमका पहन सकती हैं।
- सूट सलवार- सूट सलवार और दुपट्टा के साथ भी आप डबल लेयर वाले झुमके पहन सकती हैं। इससे आपको एक सुंदर सा लुक मिलेगा। यह लुक आप ऑफिस के किसी पार्टी के लिए भी क्रिएट कर सकती हैं।