इस बार नवरात्रि का त्योहार 10 दिनों का है क्योंकि चतुर्थी तिथि दो दिन की थी। इसी वजह से सातवें दिन षष्ठी की पूजा की जाएगी। शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथी पर मां कात्यायनी की पूजा होती है और इस दिन हर रंग पहनना काफी शुभ माना जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार देवी कात्यायनी सुनहरे रंग की आभा लिए हुए हैं, जिनके दर्शन मात्र से साधक को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। तो अगर आप Shardiya Navratri के छटे दिन पहनने के लिए एक सुंदर से ग्रीन आउटफिट की तलाश कर रही हैं, तो यहां हम कुछ विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें साड़ी, सूट और वन पीस ड्रेस जैसे परिधान शामिल हैं, जिन्हें नवरात्रि पर अलग-अलग तरह से स्टाइल किया जा सकता है। तो आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ विकल्पों को।
अपने फैशन को करिए अपग्रेड स्टाइल स्ट्रीट के साथ