भारत में नवरात्रि का त्योहार शुरू हो गया है। नवरात्रि का पर्व देवी दुर्गा की पूजा का प्रतीक है, जिसमें 9 दिन देवी के अलग-अलग रूपों को पूजा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इन 9 दिन देवी की पूजा करने से आपकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। ऐसे में जब बात नवरात्रि की हो तो इस दौरान, फैशन भी एक अहम हिस्सा बन जाता है। इस साल फैशन की दुनिया में ऑर्गैंजा साड़ी एक नया ट्रेंड बनकर आई हैं जो लड़कियों और महिलाओं द्वारा काफी पसंद भी की जा रही हैं। यहां पर आपको इन साड़ी के कुछ खूबसूरत विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ट्राई करके अपने नवरात्रि के लुक को और ज्यादा अपग्रेड कर सकती हैं। लेकिन इससे पहले ये जान लेते हैं कि ऑर्गैंजा साड़ी आखिर इतनी मशहूर क्यों हो रही हैं।
दरअसल ऑर्गैंजा कपड़ा काफी हल्का होता है और ये क्रिस्प टेक्सचर में आता है। ज्यादातर ऑर्गैंजा साड़ियों को रेशमी, नायलॉन या पॉलिएस्टर के मटेरियल के साथ तैयार किया जाता है। इन साड़ियों की एक और विशेषता है और वो है कि ये पूरे दिन सही तरह से बनी रहती हैं। Organza Fabric Saree में बारीक कढ़ाई, सेक्विन, जरी वर्क या फूलों के प्रिंट्स जैसे पैर्टन देखने को मिलते हैं जो इन्हें काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। हल्के पेस्टल शेड्स से लेकर डार्क कलर तक में आपको इन साड़ी के काफी सारे विकल्प देखने को मिल जाएंगे जो इन्हें हर ऑकेजन पर कैरी करने के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते हैं। ऑर्गैंजा साड़ी लेटेस्ट और पारंपरिक दोनों ही डिजाइन का मिश्रण होती हैं, जिसके चलते आप इनको Chaitra Navratri 2025 में पहनकर अपने लुक को सिंपल और स्टाइलिश रख सकती हैं।