आजकल पूरी दुनिया में कोरियाई फैशन काफी लोकप्रिय हो रहा है, तो ऐसे में भारत पीछे क्यों रहे। हल्के रंग, आकर्षक प्रिंट्स, पुराने जमाने जैसा फिट और आरामादायक कपड़े कोरियाई फैशन की पहचान है। चाहे वह ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट हो या कोई खूसबरत सी ड्रेस आजकल युवा लड़कियों का रुझान Korean Fashion की तरफ काफी बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप भी इस समर सीजन अपने लिए कुछ इस तरह के कपड़ों की तलाश कर रही हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको कोरियाई फैशन ट्रेंड्स के बारे में जानकारी तो देंगे ही, साथ-साथ कुछ ऐसे कपड़ों के बारे में भी बताएंगे जो गर्मी के हिसाब से आपकी स्टाइल स्ट्रीट को अपग्रेड करते हुए आपके लुक को काफी आकर्षक बनाने में मदद करेंगे। इतनी ही नहीं, इनमें आपको महंगे से लेकर किफायती हर दाम वाले कपड़े मिल जाएंगे, जिन्हें आसानी से अपने बजट व पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है।
किस तरह का कोरियाई फैशन आजकल चलन में हैं?
आजकल ट्रेंड कर रहे कोरियाई फैशन प्रोडक्ट्स में शानदार पैटर्न, बोल्ड सिल्हूट और रेट्रो व आधुनिक शैलियों का मिश्रण शामिल है। वहीं, समुद्र के रंगों और बीच पैटर्न से प्रेरित ड्रेसेज, पोल्का डोट प्रिंट्स, स्कल्पटेड शेप्स और चेक्ड पैटर्न वाले कपड़े भी कोरियाई फैशन का अहम हिस्सा है। Summer 2025 के लिए अगर आप कोरियाई फैशन से प्रेरित कपड़े तलाश रही हैं तो, फ्लोई सिल्हूएट, ओवरसाइज्ड कपड़े और कैजुअल लुक वाली ड्रेसेज को प्राथमिकता दे सकती हैं। आजकल टेक्सचर्ड ट्राउजर और ढीले-ढाले पैंट भी काफी प्रचलन में हैं, जो स्टाइलिश और आरामदायक विकल्प हो सकते हैं। कोरियाई फैशन ट्रेंड्स में थोड़े बड़े साइज की टी-शर्ट्स को भी काफी पसंद किया जाता है, जो स्टाइल और आराम दोनों पर अपना ध्यान केंद्रित करती हैं। इसी के साथ शॉर्ट स्टाइल वाली स्कर्ट्, कार्गो पैंट्स, पेस्टल शेड्स वाले टॉप, फ्लोरल प्रिंट वाली आकर्षक ड्रेसेज और ट्रांस्पेरेंट स्टाइल वाली शर्ट्स भी कोरियन फैशन ट्रेंड्स की कैटेग्री में काफी पसंद की जाती हैं।
कोरियाई फैशन इतना लोकप्रिय क्यों हो रहा है?
कोरियाई फैशन कोअ क्सर के-फैशन भी कहा जाता है और इसने वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता हासिल कर ली है। दक्षिण कोरियाई पॉप संगीत की वैश्विक लोकप्रियता ने के-फैशन को मशहूर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। के-पॉप स्टार्स, अपने आकर्षक फ़ैशन विकल्पों के साथ वैश्विक ट्रेंडसेटर बन चुके हैं। दक्षिण कोरियाई फैशन पारंपरिक और आधुनिक तत्वों के अपने अनूठे मिश्रण के लिए जाना जाता है। इसमें एक ट्विस्ट के साथ मिनिमलिस्ट आकर्षक, जेंडर-न्यूट्रल फैशन और 90 के दशक के चलनों की झलक देखने को मिलती है। हाई-एंड लग्जरी ब्रांड भी कैजुअल वियर में आजकल कोरियन फैशन ट्रेंड्स वाले प्रोडक्ट बना रहे हैं। वहीं, फास्ट फैशन के दौर में, डिजाइनों की आसानी से नकल हो जाती है और उनका उत्पादन भी किया जा सकता है। इन कारणों ने भी कोरियाई फैशन शैलियों को लोगों तक पहुंचने में काफी मदद की है। इसी के साथ दक्षिण कोरियाई फैशन वैश्विक फैशन उद्योग में एक प्रमुख केंद्र है, जिसने स्ट्रीट स्टाइल, पेस्टल रंग और ओवरसाइज्ड कपड़ों जैसे क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना ली है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।